हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पांवटा-शिलाई एनएच पर खाई में गिरी PWD की गाड़ी, चालक को ढूंढता रहा विभाग, तीसरे दिन मिला शव

पांवटा साहिब-शिलाई नेशनल हाईवे पर हेवणा के पास लोक निर्माण विभाग के गाड़ी के गहरी खाई में गिरने से चालक की दर्दनाक मौत (Car accident on Paonta Sahib Shillai NH) हो गई है. पुलिस ने तीसरे दिन खाई से शव बरामद किया है. पढ़ें पूरी खबर...

Car accident on Paonta Sahib Shilai NH
Car accident on Paonta Sahib Shilai NH

By

Published : Jul 8, 2022, 9:51 AM IST

Updated : Jul 8, 2022, 9:58 AM IST

पांवटा साहिब: पांवटा साहिब-शिलाई नेशनल हाईवे (Paonta Sahib Shillai NH) पर हेवणा के पास लोक निर्माण विभाग के गाड़ी के गहरी खाई में गिरने से चालक की दर्दनाक मौत हो (Car accident on Paonta Sahib Shillai NH) गई है. पुलिस ने तीसरे दिन खाई से शव बरामद किया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार लोक निर्माण विभाग मंडल शिलाई का चालक 5 जुलाई को सुबह 11 बजें के सतौन से डीजल के ड्रम भरकर एचपी-17ए-6644 बोलेरो कैंपर लेकर शिलाई के लिए निकला था.

जब शाम तक चालक दिऊडु राम, निवासी गांव पुम्बाड़ी (दाया) शिलाई डीजल लेकर शिलाई नहीं पहुंचा, तो लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने चालक के घर परिजनों को फोन कर जानकारी ली. लेकिन चालक घर भी नहीं पहुंचा था. जिसके बाद चालक की तलाश शुरू की गई और इसकी सूचना पुलिस को दी गई. जब पुलिस ने चालक की मोबाइल लोकेशन ट्रेस की तो मोबाइल की अंतिम लोकेशन हेवणा के पास निकली. जिसके बाद पुलिस टीम और ग्रामीण हेवणा के पास गहरी खाई में उत्तरे, जहां उन्हें एक गाड़ी नजर आई.

पुलिस बड़ी मुश्किल से खाई में उत्तर कर गाड़ी तक पहुंची. गाड़ी के समीप चालक दिऊडु राम का शव भी पड़ा हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से अंधेरे में शव को गहरी खाई से बाहर निकालकर सड़क तक पहुंचाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उधर पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर (DSP Paonta Sahib Veer Bahadur) ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि लोक निर्माण विभाग के चालक का शव गहरी खाई से बरामद हुआ है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:बरसात के जख्म: हिमाचल में 45 की मौत और 44 घायल, 47 करोड़ से अधिक का नुकसान

Last Updated : Jul 8, 2022, 9:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details