शिमला: पूर्व बीजेपी नेता राजन सुशांत ने शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि पौंग बांध विस्थापितों को पानी उतरने के बाद भी सरकार खेती नहीं करने दे रही है. मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद भी वन्य प्राणी विभाग खेती करने वाले विस्थापितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की धमकी दे रहा है.
पूर्व भाजपा नेता राजन सुशांत ने कहा कि पौंग बांध विस्थापितों को ना तो राजस्थान में बसाया जा रहा है और ना ही हिमाचल में कोई व्यवस्था की जा रही है. विस्थापित पौंग का पानी उतरने के बाद उस जमीन पर खेती कर अपना दो वक्त की रोटी के लिए अनाज उगाते थे, लेकिन प्रशासन उनको खेती भी नहीं करने दे रही है.
वन्य प्राणी विभाग के अधिकारी कोर्ट और ग्रीन ट्रिब्यूनल का डर दिखा कर इनको खेती करने से रोकते हैं. इसके अलावा अधिकारी धमकी देते हैं कि अगर इस जमीन पर खेती की गई तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा और खेती में प्रयोग किए जाने वाले ट्रैक्टर भी प्रशासन अपने अधीन ले लेगा. राजन सुशांत ने कहा कि विस्थापितों की इस समस्या को लेकर मुख्यमंत्री से भी बात की गई और मुख्यमंत्री ने आश्वसन भी दिया कि विस्थापितों को खेती करने से नहीं रोक जाएगा.
इसके अलावा मुख्य सचिव ने भी विस्थापितों का साथ देने की बात कही लेकिन वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेंट के अधिकारी विस्थापितों को केस दर्ज करने की धमकी देकर डरा रहे हैं. राजन सुशांत ने कहा कि गेहूं की खेती के कुछ ही दिन शेष बचे हैं अगर एक दो दिनों में इन विस्थापितों को खेती की अनुमति नहीं दी तो अमित शाह के हिमाचल आने पर शिकायत करेंगे और विस्थापतों से चर्चा कर आगे की रणनीति तैयार करेंगे.