हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

वन विभाग की बड़ी लापरवाही! माजरा सैनवाला में सरकारी जमीन पर लोगों ने किए अवैध कब्जे

सिरमौर जिले के पांवटा साहिब के माजरा सैनवाला में वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जे किए जाने का मामला सामने आया है. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि कुछ लोगों ने सरकारी जमीन कब्जा कर खेत और घर बना लिए हैं.

concept image

By

Published : Oct 9, 2019, 7:32 PM IST

पांवटा साहिबः सिरमौर जिले के पांवटा साहिब के माजरा सैनवाला में वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जे किए जाने का मामला सामने आया है. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि कुछ लोगों ने सरकारी जमीन कब्जा कर खेत और घर बना लिए हैं.

स्थानीय लोगों का कहना है कि वन विभाग की लापरवाही के चलते कुछ लोगों ने जंगलात जमीन पर खेतीबाड़ी शुरू कर अवैध कब्जे कर लिए हैं. लोगों ने वन विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने इस बारे वन विभाग से कई बार शिकायत की है, लेकिन उनकी शिकायत पर अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हो पाई है.

उन्होंने कहा कि वन विभाग के साथ लगते रास्ते को अवैध कब्जाधारियों ने बंद कर दिया है जिसके कारण वह अपने खेत तक भी नहीं पहुंच पा रहे हैं.

मामले पर डीएफओ कुणाल ने कहा कि रेंज ऑफिसर में अगर कोई शिकायत पहुंची है तो उसकी जानकारी ली जाएगी. उन्होंने कहा कि पब्लिक द्वारा जमीन पर अवैध कब्जा किए जाने के मामले में जांच की जाएगी. ऐसी शिकायत पाई जाती है तो विभाग उस पर कड़ी कार्रवाई करेगा.

ये भी पढ़ें- चंबा रूमाल का प्रशिक्षण लेने पहुंची विदेशी महिलाएं, सीखेंगी बारीकियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details