पांवटा साहिबः सिरमौर जिले के पांवटा साहिब के माजरा सैनवाला में वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जे किए जाने का मामला सामने आया है. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि कुछ लोगों ने सरकारी जमीन कब्जा कर खेत और घर बना लिए हैं.
स्थानीय लोगों का कहना है कि वन विभाग की लापरवाही के चलते कुछ लोगों ने जंगलात जमीन पर खेतीबाड़ी शुरू कर अवैध कब्जे कर लिए हैं. लोगों ने वन विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने इस बारे वन विभाग से कई बार शिकायत की है, लेकिन उनकी शिकायत पर अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हो पाई है.