हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव पर अखंड पाठ शुरू, गुरुद्वारा पांवटा साहिब में लगी रौनक

सिरमौर के ऐतिहासिक गुरुद्वारा पांवटा साहिब में श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव के अवसर पर जनकल्याण के उद्देश्य से साहिब सिंह गुरु ग्रंथ साहिब के अखंड पाठ शुरू हुआ.

Paonta Sahib Gurdwara celebrating

By

Published : Nov 10, 2019, 11:18 PM IST

पांवटा साहिबः जिला सिरमौर के ऐतिहासिक गुरुद्वारा पांवटा साहिब में श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव के अवसर पर जनकल्याण के उद्देश्य से साहिब सिंह गुरु ग्रंथ साहिब के अखंड पाठ शुरू हो गए हैं.

गुरु गोबिंद सिंह जी द्वारा स्थापित शीश महल में श्री गुरु ग्रंथ साहब अखंड के रविवार सुबह 8:00 बजे से शुरू हो गए है. अखंड पाठ मंगलवार सुबह 8:00 बजे तक जारी रहेंगे.

इस बारे जानकारी देते हुए गुरुद्वारा प्रबंधक हरवंश सिंह ने बताया कि मंगलवार को श्री गुरु नानक देव जी प्रकाशोत्सव के अवसर पर अखंड पाठ पूरे होंगे.

वीडियो.

इस मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों के साथ-साथ अखंड पाठ साहिब के भोग पड़ेंगे. साथ ही स्थानीय व अन्य स्थानों से आए हजारों सिख संगत के लिए विशाल चाय नाश्ता सहित भोजन के विशाल लंगर का भी आयोजन किया जाएगा.

अखंड पाठ की विशेषता यह है कि अखंड पाठ 48 घंटों तक दिन-रात लगातार चलते रहेंगे. श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव पर गुरुद्वारा पांवटा साहिब में आयोजित खंड पाठ में पहुंचकर श्रद्धालु श्री गुरु ग्रंथ साहब के सामने नतमस्तक होने के लिए दूर-दराद क्षेत्र से संगत पहुंचती है और गुरु का आर्शिवाद प्राप्त करती है.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस के सवालों का CM जयराम ने दिया करारा जवाब, बोले- सकारात्मक चश्मे से देखें प्रदेश का विकास

ABOUT THE AUTHOR

...view details