नाहन: सिरमौर जिले में एक ट्रैक्टर दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया. दुर्घटना के कारणों को लेकर पुलिस जांच कर रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसा बुधवार को पांवटा साहिब पुलिस थाना के अंतर्गत नवादा क्षेत्र में मानपुर देवड़ा सड़क मार्ग पर पेश आया है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दुर्घनाग्रस्त ट्रैक्टर में दो युवक सवार थे.
बताया जा रहा है कि संबंधित क्षेत्र में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरा. हालांकि सही कारणों का खुलासा पुलिस जांच के बाद ही हो सकेगा. हादसे में 2 युवक घायल हो गए, जिसमें से एक युवक की मौत हो गई. पांवटा साहिब सिविल अस्पताल (Paonta Sahib Civil Hospital) में युवक को मृत घोषित कर दिया गया, जिसकी पहचान सचिन कुमार पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी नवादा के रूप में हुई है. वहीं एक अन्य युवक का पांवटा साहिब अस्पताल में उपचार चल रहा है.
वहीं, इस मामले पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर सिंह (Paonta Sahib DSP Veer Bahadur Singh) ने बताया कि हादसे में एक युवक की मौत हुई है, जिसका शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि हादसा किस कारण पेश आया, इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है. जांच पूरी होने के बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.