राजगढ़: राजगढ़-नौहराधार सड़क मार्ग पर सड़क हादसे में एक शख्स की घायल होने की खबर है. जानकारी के अनुसार लोक निर्माण विश्रामगृह राजगढ़ के पास एक गाड़ी गहरी खाई में गिर गई. सड़क हादसे में वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर कड़ी मशक्कत कर 1 घंटे के बाद चालक को गाड़ी से बाहर निकाला.
लोक निर्माण विश्रामगृह राजगढ़ के पास खाई में गिरी कार, एक शख्स घायल - road accident in rajgarh
लोक निर्माण विश्रामगृह राजगढ़ के पास एक गाड़ी गहरी खाई में गिर गई. सड़क हादसे में वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. शख्स को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल राजगढ़ ले जाया गया. घायल शख्स की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है.
खाई में गिरी कार
शख्स को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल राजगढ़ ले जाया गया. घायल शख्स की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है. बता दें कि उदित शर्मा एक निजी कंपनी में काम करता है. पंचकूला से दीदग अपने निजी काम से जा रहा था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.