हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नाहनः नेचर पार्क का विधायक बिंदल ने लिया जायजा, बोलेः जल्द होगा जनता को समर्पित

नाहन विधायक बिंदल ने वन विभाग की ओर से 9 हेक्टेयर क्षेत्र में स्थापित किए जा रहे नेचर पार्क के निर्माण कार्य का जायजा लिया. अभी तक इस पार्क के सिविल कार्य लगभग पूर्ण हो चुके हैं, जिसमें भव्य गेट, अर्टिस्टिक वर्क, फेंसिंग कार्य और अन्य कार्य शामिल है.

नेचर पार्क का विधायक बिंदल ने लिया जायजा
नेचर पार्क का विधायक बिंदल ने लिया जायजा

By

Published : Jun 1, 2021, 6:39 PM IST

नाहन:शहर के पास वन विभाग की ओर से 9 हेक्टेयर क्षेत्र में स्थापित किए जा रहे नेचर पार्क के निर्माण कार्य का मंगलवार को विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने जायजा लिया. उन्होंने वन विभाग को इस कार्य को शीघ्र पूरा करने के लिए कहा, ताकि आमजन को इसका लाभ शीघ्र मिलना शुरू हो सके.

बिंदल ने कहा कि यह नेचर पार्क नाहन जनपद के लिए विशेषकर बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों के लिए अत्यंत फायदेमंद साबित होगा. उन्होंने कहा कि अभी तक इस पार्क के सिविल कार्य लगभग पूर्ण हो चुके हैं, जिसमें भव्य गेट, अर्टिस्टिक वर्क, फेंसिंग कार्य और अन्य कार्य शामिल है.

नेचर पार्क में इन सुविधाओं का उठा सकेंगे लाभ

बिंदल ने बताया कि इस नेचर पार्क में कैफेटेरिया, बच्चों के लिए पार्क, नव गृह वाटिका, हट्स, सार्वजनिक शौचालय के अलावा अन्य सुविधाओं के साथ औषधीय और गैर औषधीय पौधे भी लगाए जा रहे हैं. डॉ. बिंदल ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार के कार्यकाल में हैरिटेज शहर नाहन की पुरानी गरिमा को फिर से बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नाहन शहर में पर्किंग, मनोरंजन पार्कों, देश के महापुरूषों की प्रतिमाएं, पेयजल, सड़कों, गलियों, स्वच्छता आदि के साथ नागरिक सुविधाओं को बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

नेचर पार्क के सिविल वर्क का कार्य पूरा
बिंदल ने कहा कि नाहन और आसपास के क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित ही किया जा रहा है. हाल ही में सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में टूरिज्म का कार्यालय खोला गया, जिसे पर्यटन गतिविधियों में बढ़ोतरी हुई है. इस अवसर पर डीएफओ नाहन सौरभ ने बताया कि नेचर पार्क के सिविल वर्क का कार्य पूर्ण हो चुका है व पौधा रोपण कार्य आगामी बरसात के सीजन किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंःप्रदेश में ब्लैक फंगस से दो और लोगों की मौत, 4 हुआ मरने वालों का आंकड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details