हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नाहन के कई प्राकृतिक जल स्त्रोत प्रशासनिक लापरवाही के शिकार, लोगों ने सरकार से की ये अपील - सिरमौर में प्राचीन बावड़ियां

नाहन विधानसभा में कई प्राचीन बावड़ियां हैं, लेकिन प्रशासनिक लापरवाही की वजह से प्राकृतिक जल स्त्रोत का वजूद खत्म होने की कगार पर है. लोगों की मानें तो कई बार जिला प्रशासन को इस बारे में अवगत करवाया जा चुका है लेकिन अभी तक इस ओर उचित कदम नहीं उठाया गया.

प्राकृतिक जल स्त्रोत

By

Published : Aug 28, 2019, 9:46 AM IST

नाहन: जिला सिरमौर के नाहन विधानसभा क्षेत्र के नौणी का बाग एक ऐसा क्षेत्र है, जहां पर कई प्राचीन बावड़ियां हैं, लेकिन प्रशासनिक लापरवाही की वजह से प्राकृतिक जल स्त्रोत का वजूद खत्म होने की कगार पर है.

हैरानी की बात यह है कि जल शक्ति अभियान के तहत भी इस प्राचीन बावड़ी पर अधिकारियों की नजर नहीं पड़ी. आसपास के लोग ही इसकी देखरेख करते हैं. लोगों की मानें तो कई बार जिला प्रशासन को इस बारे में अवगत करवाया जा चुका है लेकिन अभी तक इस ओर उचित कदम नहीं उठाया गया है. अब केंद्र सरकार के जल शक्ति अभियान से यहां के लोगों को उम्मीद है कि इस प्राचीन बावड़ी का जीर्णोद्धार हो सकेगा.

प्राकृतिक जल स्त्रोत

स्थानीय निवासी के अनुसार पहले इस बावड़ी से सभी पानी लेते थे लेकिन धीरे-धीरे यह खराब होने लगी. कई बार प्रशासन को भी इस बारे बताया गया, मगर किसी ने कोई सुध नहीं ली. अब जल शक्ति अभियान से उन्हें आशा है कि इसका जीर्णोद्धार हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details