हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Landslide: पांवटा-शिलाई राष्ट्रीय राजमार्ग बहाली का कार्य जोरों पर, ट्रैफिक किया डायवर्ट

बीते रविवार को भूस्खलन के कारण बंद हुए पांवटा-शिलाई राष्ट्रीय राजमार्ग 707 को बहाल करने का काम चल रहा है. 30 सितंबर तक मरम्मत के दृष्टिगत वाहनों की आवाजाही (Landslide on Paonta Shillai National Highway) के लिए बंद किया गया है. इस मार्ग पर चलने वाले वाहनों के लिए तीन वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की गई है.

Landslide in Paonta Sahib Shillai Road
पांवटा साहिब शिलाई रोड में भूस्खलन

By

Published : Sep 29, 2022, 4:10 PM IST

नाहन:भारी बारिश के कारण बीते रविवार को (landslide due to rain) अवरुद्ध हुआ एनएच 707 पांवटा साहिब-शिलाई-लाल ढांग की बहाली का (Landslide in NH 707 Paonta Sahib) कार्य युद्ध स्तर पर चला है. फिलहाल आवाजाही के लिए यहां ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है. दरअसल भारी बारिश के कारण एनएच 707 कच्ची ढांग के समीप भारी भूस्खलन के कारण यातायात के लिए बंद हो गया था और यहां भूस्खलन से सड़क का एक बड़ा हिस्सा धंस गया था. प्रशासन द्वारा मौके पर भारी मशीनरी लगाई गई है.

मीडिया से बातचीत के दौरान एडीसी सिरमौर मुनेश कुमार यादव ने बताया कि एनएच बहाली को लेकर कार्य जोरों पर है और यातायात सुचारु रखने के लिए ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है. उन्होंने उम्मीद जताई कि (Landslide on Paonta Shillai National Highway) जल्द एनएच को यातायात के लिए बहाल कर दिया जाएगा. एडीसी ने बताया कि सिरमौर जिले में भारी बारिश के कारण जान-माल का बड़ा नुकसान हुआ है. इसका आकलन प्रशासन द्वारा किया जा रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि नुकसान का आकलन करने के लिए 1 अक्टूबर को एक केंद्रीय दल भी सिरमौर जिले में पहुंचेगा.

जिला प्रशासन के अनुसार भूस्खलन से पांवटा-शिलाई राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर सतौन के समीप कच्ची ढांग के काफी बड़े भाग के धंसने के कारण अवरुद्ध हुए मार्ग को 30 सितंबर तक मरम्मत के दृष्टिगत वाहनों की आवाजाही के लिए बंद किया गया है. इस मार्ग पर चलने वाले वाहनों के लिए तीन वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की गई है. जारी आदेशों के अनुसार पांवटा साहिब से शिलाई सड़क पर पांवटा से सतौन जाने वाले लाईट मोटर व्हीकल वाया मालगी या वाया भटोर्ग चलेंगे. इसी प्रकार दूसरे सभी वाहन पांवटा साहिब से विकासनगर-किलौड़ मार्ग पर वाया ज्योंग और जाखना होकर जाएंगे.

ये भी पढ़ें:किन्नौर में बैली ब्रिज से टकराया ट्रक, नेशनल हाईवे-5 रहा बाधित

ABOUT THE AUTHOR

...view details