नाहन:भारी बारिश के कारण बीते रविवार को (landslide due to rain) अवरुद्ध हुआ एनएच 707 पांवटा साहिब-शिलाई-लाल ढांग की बहाली का (Landslide in NH 707 Paonta Sahib) कार्य युद्ध स्तर पर चला है. फिलहाल आवाजाही के लिए यहां ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है. दरअसल भारी बारिश के कारण एनएच 707 कच्ची ढांग के समीप भारी भूस्खलन के कारण यातायात के लिए बंद हो गया था और यहां भूस्खलन से सड़क का एक बड़ा हिस्सा धंस गया था. प्रशासन द्वारा मौके पर भारी मशीनरी लगाई गई है.
मीडिया से बातचीत के दौरान एडीसी सिरमौर मुनेश कुमार यादव ने बताया कि एनएच बहाली को लेकर कार्य जोरों पर है और यातायात सुचारु रखने के लिए ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है. उन्होंने उम्मीद जताई कि (Landslide on Paonta Shillai National Highway) जल्द एनएच को यातायात के लिए बहाल कर दिया जाएगा. एडीसी ने बताया कि सिरमौर जिले में भारी बारिश के कारण जान-माल का बड़ा नुकसान हुआ है. इसका आकलन प्रशासन द्वारा किया जा रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि नुकसान का आकलन करने के लिए 1 अक्टूबर को एक केंद्रीय दल भी सिरमौर जिले में पहुंचेगा.