पांवटा साहिब: सिरमौर जिले के पांवटा साहिबके भूपूर के वन विभाग की जमीन से खैर के पेड़ों के चोरी होने का मामला सामने (Theft case in Bhupur) आया है. जिसकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है. वीडियो के वायरल होने से पूरे शहर में हंगामा मच गया है. वहीं, सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. बता दें भूपूर में खैर के 10 पेड़ों पर कुल्हाड़ी चली है.
जानकारी के मुताबिक मामला तीन दिन पहले का बताया जा रहा है. वहीं खैर काटने की वीडियो वायरल होते ही वन विभाग के डीएफओ खुद मौके पर पहुंचे और मौके का मुआयना भी किया. डीएफओ कुणाल अग्रिश ने बताया कि मौके पर उन्होंने खुद विजिट की थी. कुछ इनपुट भी मिले हैं, उसके आधार पर पुलिस के साथ मिलकर गंभीरता से जांच (kher tree theft in Bhupur Paonta Sahib) की जा रही है.