राजगढ़:पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गंगूराम मुसाफिर ने सराहां में आयोजित प्रेस वार्ता में सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बीजेपी सरकार अपना तीन वर्षों का कार्यकाल पूरा कर रही है, लेकिन यह समय पूरी तरह निराशाजनक रहा है.
गंगूराम मुसाफिर ने कहा कि सरकार लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरी है. सरकार ने जो घोषणाएं की थी वह केवल जुमला ही निकली हैं. उन्होंने कहा कि आज महंगाई, बेरोजगारी बढ़ी है और सरकार कुछ नहीं कर रही है. भ्रष्टाचार का बोलबाला है, महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं और नौजवान आत्महत्या कर रहे हैं, लेकिन सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं जा रहा है.
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष मुसाफिर ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की इस कोरोना काल मे सरकार की उपलब्धि न के बराबर है. यहीं नहीं इस महामारी को कंट्रोल करने में यह सरकार पूरी तरह विफल रही है. उन्होंने कहा कि जब लॉकडाउन लगाना चाहिए था तब खोल दिया और जब खुला रखना था तब लॉकडाउन लगा दिया. इससे न केवल लोगों की आजीविका पर विपरीत प्रभाव पड़ा बल्कि लोगों में एक अजीब सा डर अभी भी बना हुआ है.