हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

टोंका क्षेत्र में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 1800 लीटर अवैध लाहन किया नष्ट - पांवटा साहिब न्यूज

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में शनिवार को वन विभाग की टीम ने टोंका क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर1800 लीटर लाहन नष्ट किया है. मामले की पुष्टि करते हुए डीएफओ कुनाल ने बताया कि एक हफ्ते में ये विभाग की दूसरी कार्रवाई है.

Forest department action against illegal liquor traders in forest of Tonka
फोटो

By

Published : Sep 27, 2020, 1:07 PM IST

पांवटा साहिबःजिला में वन विभाग की टीम लगातार जंगलों में लाहन माफियाओं पर सख्त कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को वन विभाग की टीम ने टोंका क्षेत्र में 6 भट्टियां व 11 ड्रम से 1800 लीटर शराब नष्ट की. हालांकि वन विभाग की टीम के मौके पर पहुंचने से पहले ही लाहन के कारोबारी भागने में कामयाब हो गए थे.

मिली जानकारी अनुसार वन विभाग की टीम को शनिवार शाम टोंका जंगल में लाहन के कारोबारियों के होने की सूचना मिली, जिस पर कार्रवाई करते हुए विभाग ने मौके पर पहुंचकर लाहन को मौके पर ही नष्ट किया.

बता दें कि वन विभाग की ओर से एक टीम का गठन किया गया था. इसमें ए.सी.एफ ट्रेनी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में वनरक्षक सुरजीत, अनिल, रतन व वन कर्मी हरिचंद की टीम ने मौके पर जाकर कार्रवाई की.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, मामले की पुष्टि करते हुए डीएफओ कुनाल ने बताया कि उनकी टीम ने 6 भट्टियों11 ड्रम से 1800 लीटर लाहन नष्ट किया है. डीएफओ ने बताया कि एक हफ्ते में ये विभाग की दूसरी कार्रवाई है.

इससे पहले ब्यास व चांदपुर के पास जंगल में 4 भट्टियां व दस ड्रम में 1050 लीटर लाहन का भंडाफोड़ किया था. उन्होंने कहा की जंगलों को नुकसान पहुंचाने वालों के ऊपर वन विभाग की टीम सख्ती से कार्रवाई करेगा.

ये भी पढ़ें :पांवटा साहिब में हाथी के जोड़े का आतंक, अब धान की फसल को पहुंचाया नुकसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details