हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

यमुना नदी के किनारे कचरे में लगी आग, हरि यमुना प्रोजेक्ट ने नगर परिषद पर उठाए सवाल

उपमंडल पांवटा साहिब में यमुना नदी के किनारे कचरे में आग लग गई. पांवटा साहिब हरि यमुना प्रोजेक्ट के महासचिव ने बताया कि यह कूड़ा नगर परिषद पांवटा साहिब गैर कानूनी ढंग से एनजीटी के आदेशों को दरकिनार करते हुए कूड़ा यमुना नदी में डाल रही है.

Fire in garbage near yamuna river
यमुना नदी के किनारे कचरे में लगी आग

By

Published : Nov 1, 2020, 1:25 PM IST

Updated : Nov 17, 2020, 12:50 PM IST

पांवटा साहिब: उपमंडल पांवटा साहिब में यमुना नदी के किनारे कचरे में आग लग गई. एनजीटी के सख्त आदेशों के बाद भी पांवटा साहिब की यमुना नदी के किनारे शहर की गंदगी और कचरा डाला जा रहा है. वहीं, पांवटा साहिब की हरि योजना प्रोजेक्ट ने नगर परिषद की लापरवाही पर सवाल खड़े किए हैं.

वहीं, पांवटा साहिब हरि यमुना प्रोजेक्ट के महासचिव ने बताया कि यह कूड़ा नगर परिषद पांवटा साहिब गैर कानूनी ढंग से एनजीटी के आदेशों को दरकिनार करते हुए कूड़ा यमुना नदी में डाल रही है. कई सारे तत्व कचरे में आग लगा देते हैं जिसके चलते शहर में धुआं ही धुआं हो जाता है. उन्होंने इसकी शिकायत प्रदूषण विभाग को भी की है पर अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है.

वीडियो

विकास वालिया ने नगर परिषद से मांग की है कि जल्द से जल्द डंपिंग साइट बनाई जाए जहां पर सूखे और गिले कचरे को अलग कर डंप किया जा सके. उन्होंने कहा कि डंपिंग साइट पर कूड़ा डालने से यमुना नदी साफ रहेगी.

वहीं, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी एसएस नेगी ने बताया कि 1 महीने के भीतर नगर परिषद की अपनी डंपिंग साइट तैयार होने वाली है. शहर का सारा कचरा अपनी डंपिंग साइट में डाला जाएगाय उन्होंने कहा कि अभी यमुना नदी से काफी ऊपर पुरानी डंपिंग साइट में शहर की गंदगी डाली जा रही है.

ये भी पढ़ें-कोरोना से एक होकर लड़ना ही इस वक्त सच्ची राष्ट्रीय एकता, सरदार पटेल की जयंती पर बोले राज्यपाल

ये भी पढ़ें:अखिल गुप्ता बने सरकाघाट युवा कांग्रेस के अध्यक्ष, लोगों का किया धन्यावाद

Last Updated : Nov 17, 2020, 12:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details