पांवटा साहिब: उपमंडल पांवटा साहिब में यमुना नदी के किनारे कचरे में आग लग गई. एनजीटी के सख्त आदेशों के बाद भी पांवटा साहिब की यमुना नदी के किनारे शहर की गंदगी और कचरा डाला जा रहा है. वहीं, पांवटा साहिब की हरि योजना प्रोजेक्ट ने नगर परिषद की लापरवाही पर सवाल खड़े किए हैं.
वहीं, पांवटा साहिब हरि यमुना प्रोजेक्ट के महासचिव ने बताया कि यह कूड़ा नगर परिषद पांवटा साहिब गैर कानूनी ढंग से एनजीटी के आदेशों को दरकिनार करते हुए कूड़ा यमुना नदी में डाल रही है. कई सारे तत्व कचरे में आग लगा देते हैं जिसके चलते शहर में धुआं ही धुआं हो जाता है. उन्होंने इसकी शिकायत प्रदूषण विभाग को भी की है पर अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है.
विकास वालिया ने नगर परिषद से मांग की है कि जल्द से जल्द डंपिंग साइट बनाई जाए जहां पर सूखे और गिले कचरे को अलग कर डंप किया जा सके. उन्होंने कहा कि डंपिंग साइट पर कूड़ा डालने से यमुना नदी साफ रहेगी.