हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल में कोरोना से एक और मौत, नाहन में 70 वर्षीय महिला ने तोड़ा दम - कोरोना से एक और मौत

हिमाचल में कोरोना वायरस से 47वीं मौत हुई है. डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज में 70 वर्षीय महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के किशनपुरा निवासी बुजुर्ग महिला डायबिटीज व हाइपरटेंशन जैसी बीमारी से ग्रस्त थी.

47 th death in himachal pradesh due to corona virus
कोरोना पीड़ित महिला का हुआ अंतिम संस्कार

By

Published : Sep 4, 2020, 12:36 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 1:59 PM IST

नाहन: हिमाचल में कोरोना वायरस से एक और मौत हो गई है. गुरुवार को डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज में 70 वर्षीय महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. शुक्रवार को कोविड-19 प्रोटोकोल के साथ उसका अंतिम संस्कार किया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के किशनपुरा निवासी बुजुर्ग महिला डायबिटीज व हाइपरटेंशन जैसी बीमारी से ग्रस्त थी. सिविल अस्पताल पांवटा साहिब के बाद उसे एक सितंबर को मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर किया गया था, जहां उसका इलाज चल रहा था. तीन सितंबर को उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई और महिला ने उपचार के दौरान ही दम तोड़ दिया.

वीडियो.

डीसी डॉ. आरके परुथी ने बताया कि डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज में 70 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि महिला कोरोना संक्रमित थी और डायबिटीज व हाइपरटेंशन जैसी बीमारी से भी ग्रस्त थी. साथ ही कहा कि शुक्रवार को पूरे कोविड-19 नियम के साथ अंतिम संस्कार किया गया है.

बता दें कि हिमाचल में अभी कोरोना के 6.615 मामले हैं, इनमें 1708 एक्टिव केस है. 4814 लोगों ने कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ्य हुए हैं. वहीं, प्रदेश कोरोना से 47 लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़े:हिमाचल में कोरोना के अब तक के सबसे भयानक आंकड़े, एक दिन में 199 लोग आए पॉजिटिव, 5 लोगों की गई जान

Last Updated : Sep 4, 2020, 1:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details