नाहन: हिमाचल में कोरोना वायरस से एक और मौत हो गई है. गुरुवार को डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज में 70 वर्षीय महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. शुक्रवार को कोविड-19 प्रोटोकोल के साथ उसका अंतिम संस्कार किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के किशनपुरा निवासी बुजुर्ग महिला डायबिटीज व हाइपरटेंशन जैसी बीमारी से ग्रस्त थी. सिविल अस्पताल पांवटा साहिब के बाद उसे एक सितंबर को मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर किया गया था, जहां उसका इलाज चल रहा था. तीन सितंबर को उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई और महिला ने उपचार के दौरान ही दम तोड़ दिया.
डीसी डॉ. आरके परुथी ने बताया कि डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज में 70 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि महिला कोरोना संक्रमित थी और डायबिटीज व हाइपरटेंशन जैसी बीमारी से भी ग्रस्त थी. साथ ही कहा कि शुक्रवार को पूरे कोविड-19 नियम के साथ अंतिम संस्कार किया गया है.
बता दें कि हिमाचल में अभी कोरोना के 6.615 मामले हैं, इनमें 1708 एक्टिव केस है. 4814 लोगों ने कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ्य हुए हैं. वहीं, प्रदेश कोरोना से 47 लोगों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़े:हिमाचल में कोरोना के अब तक के सबसे भयानक आंकड़े, एक दिन में 199 लोग आए पॉजिटिव, 5 लोगों की गई जान