हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

अवमानना नोटिस जारी होने पर नाहन नगर परिषद में मचा हड़कंप, अतिक्रमण न हटाने पर वालों पर गिरेगी गाज - अतिक्रमण

प्रदेश हाईकोर्ट के अवमानना नोटिस के बाद नगर परिषद नाहन में अवैध कब्जों और अवैध निर्माण को हटाया जाना तय माना जा रहा है.

नाहन नगर परिषद की बैठक

By

Published : Jun 23, 2019, 6:32 AM IST

नाहन: प्रदेश हाईकोर्ट के अवमानना नोटिस के बाद नगर परिषद नाहन में अवैध कब्जों और अवैध निर्माण को हटाया जाना तय माना जा रहा है. नोटिस के बाद नगर अवैध कब्जों और अवैध निर्माण करने वालों को फाइनल नोटिस भेजने की तैयारी कर रही है.

बता दें कि 14 जून को हाईकोर्ट ने डीसी सिरमौर, एसडीएम नाहन के साथ-साथ नगर परिषद को भी अवमानना नोटिस भेजा है. प्रदेश उच्च न्यायालय ने आदेशों के बावजूद नगर परिषद क्षेत्र में अवैध निर्माण और अतिक्रमण को न हटाने पर ये नोटिस जारी किए हैं.

दरअसल नगर परिषद नाहन की बैठक में शहर के विकासात्मक कार्यों के अलावा अवैध कब्जे और अवैध निर्माण के मुद्दे पर माहौल गरमाया हुआ था. मसले को सुलझाने के लिए नगर परिषद अध्यक्ष रेखा तोमर की अध्यक्षता में बैठक की गई. अवमानना नोटिस के बाद नाहन नगर परिषद की ओर से शहर में अवैध निर्माण और अतिक्रमण को लेकर डिमार्केशन चल रही है. नगर परिषद ने संदेह के घेरे में आए करीब 88 अवैध कब्जों की पैमाइश शुरू की है.

नाहन नगर परिषद की बैठक.

नगर परिषद क्षेत्र में शहर के भीतर 280 के करीब अवैध निर्माण और अवैध कब्जे चिन्हित किए गए हैं, जिसमें 88 मामले अवैध कब्जों को लेकर संदेह के घेरे में हैं. अवैध अतिक्रमण और अवैध निर्माण करने वालों को नगर परिषद स्वयं कब्जे हटाने का मौका देगी, इसके लिए फाइनल नोटिस भी जारी किए जाएंगे. वहीं, 24 जून को इसी मामले को लेकर दोबारा बैठक की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details