नाहन:सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में एक एक अज्ञात कार ने गुरुवार शाम को दो महिलाओं को टक्कर (Car hit 2 women in Paonta Sahib) मार दी. हादसे (road accident in paonta sahib) में दोनों महिलाएं बुरी तरह जख्मी हो गईं, जिन्हें तुरंत पांवटा साहिब सिविल अस्पताल (Paonta Sahib Civil Hospital) पहुंचाया गया है. यहां से एक महिला की हालत गंभीर होने के चलते उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया.
जानकारी के अनुसार 40 वर्षीय महिला बबली देवी पत्नी जागा राम निवासी भूपपुर पांवटा साहिब व सत्या देवी पत्नी सुरेश निवासी बातामंडी पांवटा साहिब आज शाम उद्योग से काम करके वापिस लौट रही थी. इसी बीच बाता पुल के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने दोनों महिलाओं को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. लोगों की मदद से घायल महिलाओं को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाया गया. यहां से प्राथमिक उपचार के बाद सत्या देवी की हालत गंभीर होने के कारण उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है. जबकि अन्य महिला का पांवटा अस्पताल में ही उपचार किया जा रहा है.