हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Road Accident in Paonta Sahib: अज्ञात कार ने 2 महिलाओं को मारी टक्कर, एक की हालत गंभीर - etv bharat himachal pradesh

पांवटा साहिब में रोड एक्सीडेंट (road accident in paonta sahib) थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. गुरुवार को पांवटा साहिब में गुरुवार को एक एक अज्ञात कार ने दो महिलाओं को टक्कर (Car hit 2 women in Paonta Sahib) मार दी. हादसे में दोनों महिलाएं बुरी तरह से जख्मी हो गई हैं, जिनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. डीएसपी वीर बहादुर (DSP on road accident) ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस जांच में जुटी है.

road accident in paonta sahib
पांवटा साहिब में रोड एक्सीडेंट

By

Published : Dec 9, 2021, 10:00 PM IST

नाहन:सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में एक एक अज्ञात कार ने गुरुवार शाम को दो महिलाओं को टक्कर (Car hit 2 women in Paonta Sahib) मार दी. हादसे (road accident in paonta sahib) में दोनों महिलाएं बुरी तरह जख्मी हो गईं, जिन्हें तुरंत पांवटा साहिब सिविल अस्पताल (Paonta Sahib Civil Hospital) पहुंचाया गया है. यहां से एक महिला की हालत गंभीर होने के चलते उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया.

जानकारी के अनुसार 40 वर्षीय महिला बबली देवी पत्नी जागा राम निवासी भूपपुर पांवटा साहिब व सत्या देवी पत्नी सुरेश निवासी बातामंडी पांवटा साहिब आज शाम उद्योग से काम करके वापिस लौट रही थी. इसी बीच बाता पुल के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने दोनों महिलाओं को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. लोगों की मदद से घायल महिलाओं को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाया गया. यहां से प्राथमिक उपचार के बाद सत्या देवी की हालत गंभीर होने के कारण उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है. जबकि अन्य महिला का पांवटा अस्पताल में ही उपचार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:डीजीपी संजय कुंडू की गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात, हिमाचल की कानून व्यवस्था की स्थिति को किया साझा

डीएसपी वीर बहादुर (DSP on road accident) ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी कार चालक को पकड़ लिया जाएगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से सावधानी से वाहन चलाने की अपील की है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल के पर्यटन सेक्टर को संजीवनी देगी केंद्र सरकार, हवाई सेवाओं से पूरा होगा 2 करोड़ सैलानियों की आमद का लक्ष्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details