हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

निजी बस खाई में गिरने से बची, करीब 30 सवारियां थी सवार - निजी बस खाई में गिरने से बची

सोलन जिला मुख्यालय के साथ लगते ओछ्घाट क्षेत्र में सुबह सवेरे एक बड़ा हादसा टल गया. यह बस कोट से सोलन वाया ओछ्घाट होते हुए नारग आ रही थी. गनीमत रही कि इस बस हादसे में किसी भी व्यक्ति को जान माल का नुकसान नहीं हुआ है.

bus-accident-in-nahan-on-aochghat
फोटो.

By

Published : Aug 25, 2021, 1:10 PM IST

नाहन: सोलन जिला मुख्यालय के साथ लगते ओछ्घाट क्षेत्र में सुबह सवेरे एक बड़ा हादसा टल गया. सोलन के साथ सिरमौर जिला के नारग के नौरा के समीप एक निजी बस खाई में गिरने से बच गई. इस निजी बस में करीब 30 लोग सवार थे, जो कि सभी सुरक्षित हैं.

यह बस कोट से सोलन वाया ओछ्घाट होते हुए नारग आ रही थी. गनीमत रही कि इस बस हादसे में किसी भी व्यक्ति को जान माल का नुकसान नहीं हुआ है. जानकारी के अनुसार बस ओछ्घाट से आ रही थी. इसी दौरान नौरा के पास सड़क में दूसरी तरफ से आ रही गाड़ी को साईड देते समय सड़क धंसने से बस का अगला पहिया सड़क से बाहर निकल गया. गनीमत रही कि बड़ा हादसा होते होते टला. एक समय बस में लोगों की सांसे गले में अटक गई थी.

बताया जा रहा है कि सड़क की खराब हालत के कारण यह हादसा हुआ है. अगर यह बस नीचे गिरती तो बड़ा हादसा हो सकता था. कुल मिलाकर आज एक बड़ा हादसा टल गया. अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता था. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. खबर लिखे जाने तक बस को निकालने के प्रयास जारी थे.

ये भी पढ़ें-पेट्रोल पंप पर अचानक लगी आग, बाल-बाल बची कई जिंदगियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details