नाहनः हिमाचल विधानसभा बजट सत्र के पहले दिन कांग्रेस के हंगामे और राज्यपाल के साथ किए गए दुर्व्यवहार को बीजेपी ने शर्मनाक करार दिया है. सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में बीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. महिला लाइब्रेरी से गुन्नूघाट क्षेत्र तक बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने रोष रैली निकाली. इसी बीच गुन्नूघाट पुलिस चौकी के सामने बीजेपी ने कांग्रेस का पुतला फूंकते हुए विपक्षी विधायकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. बीजेपी ने कांग्रेसी विधायकों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
ये भी पढ़ें:हिम-आंचल पेंशनर्ज संघ की बैठक संपन्न
विधानसभा में हंगामा बेहद शर्मनाक
मीडिया से बात करते हुए नाहन बीजेपी मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर ने कहा कि हिमाचल विधानसभा सत्र के पहले दिन कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा में जो हंगामा किया, वह बेहद शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायकों ने संवैधानिक पद पर बैठे राज्यपाल का रास्ता रोककर गरिमापूर्ण पद को ठेस पहुंचाने की कोशिश की.
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेसी पंचायती राज चुनाव में हार के बाद बौखलाए हुए हैं, जिस कारण इस तरह के कार्यों को अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने मांग की है कि कांग्रेस विधायकों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए.
ये भी पढ़ें:चुनौतियों से कम नहीं मुख्यमंत्री की कुर्सी, जनता के सहयोग से सफल रहा 3 साल का कार्यकालः CM जयराम