हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

विधायक राजीव बिंदल बोले, आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा पूरी तरह तैयार

BJP meeting in Nahan, नाहन में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ हिमाचल प्रदेश बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष और विधायक राजीव बिंदल ने बैठक की. बैठक के बाद उन्होंने कहा कि भाजपा आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पूरी तरह तैयार है. इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी और प्रदेश की जयराम सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की भी जानकारी दी.

BJP meeting in Nahan
विधायक राजीव बिंदल

By

Published : Aug 28, 2022, 5:16 PM IST

नाहन: हिमाचल प्रदेश बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हिमाचल में भाजपा पूरी तरह से तैयार है और इस बार प्रदेश में मिशन रिपीट होने वाला है. दरअसल जिला मुख्यालय नाहन में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए विधायक राजीव बिंदल ने कहा कि भाजपा हिमाचल प्रदेश में मजबूती के (Rajeev Bindal on Himachal Assembly Elections) साथ आगे बढ़ रही है और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी पूरी तरह से तैयार है.

डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकों का (BJP meeting in Nahan) दौर लगातार जारी है. उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा कई ऐसी महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई जा रही है, जिसका हर वर्ग को लाभ मिल रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किए गए कार्यों और सभी योजनाओं को पार्टी के कार्यकर्ता आम लोगों के बीच ले जाएंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 60 साल से ऊपर की आयु के सभी लोगों को पेंशन देने का निर्णय जयराम सरकार ने लिया है, जिससे प्रदेश में 3 लाख से अधिक लोग सीधे तौर पर लाभान्वित हो रहे हैं.

विधायक राजीव बिंदल

वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जहां किसान सीधे तौर पर लाभान्वित हुए हैं वहीं, केंद्र की आयुष्मान और प्रदेश की हिम केयर योजना से भी लाखों लोगों को लाभ मिल रहा है. विधायक राजीव बिंदल ने यह भी कहा कि चुनाव प्रबंधन समिति सभी जिलों में बैठकें कर आगामी रणनीति तैयार करेगी.

ये भी पढ़ें:निगम भंडारी ने किन्नौर के दुर्गम क्षेत्रों का किया दौरा, सुनीं लोगों की समस्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details