हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पुलिस का स्कूलों में एंटी ड्रग अभियान जारी, नशे के दुष्प्रभावों के बारे में किया जा रहा जागरूक

जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में पुलिस टीम स्कूली छात्र-छात्राओं को नशे के बारे में जागरूक कर रही है. पिछले तीन महीनों से लगातार पांवटा साहिब के सरकारी स्कूल और निजी स्कूलों में एसपी और डीएसपी छात्र- छात्राओं को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बता रहे हैं.

awareness by police for drug in paonta sahib
पुलिस टीम पांवटा साहिब

By

Published : Feb 4, 2020, 12:36 PM IST

Updated : Feb 4, 2020, 1:16 PM IST

पांवटा साहिब:जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा स्कूलों में जाकर छात्र-छात्राओं को नशे के प्रति जागरूक कर रहे हैं. साथ ही बच्चों को पुलिस से भी अवगत करा रहे हैं.

बता दें कि पिछले तीन महीनों से लगातार पांवटा साहिब के सरकारी स्कूल और निजी स्कूलों में एसपी और डीएसपी छात्र और छात्राओं को नशे के प्रति जागरूक कर रहे हैं. नशा माफिया का आसान शिकार स्कूली बच्चे और कम उम्र के युवा होते हैं. ऐसे में पुलिस ने स्कूलों में नशे के खिलाफ अभियान छेड़ा है.

वीडियो

पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने सभी पुलिस स्टेशन के अधिकारियों को निर्देश जारी किए थे कि किसी भी नशा माफिया को बख्शा नहीं जाएगा. साथ ही साथ प्रदेश सरकार की ओर से भी नशा मुक्त अभियान चलाया गया था, जिसमें सिरमौर जिला ने अपनी अहम भूमिका निभाई थी.

ये भी पढ़ें: शिक्षा विभाग ने किया लोक सेवा गारंटी एक्ट लागू, छात्र-छात्राओं को मिलेंगे ये लाभ

पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि स्कूली छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रखने के लिए पुलिस के अधिकारी सहित कर्मचारी भी बच्चों को नशे के प्रति जागरूक कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि डीएसपी सोमदत्त भी नशा माफियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहे हैं.

Last Updated : Feb 4, 2020, 1:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details