राजगढ़ः पिछले लगभग 14 महीनों से कोरोना महामारी का प्रकोप जारी है. समाज का शायद ही ऐसा कोई वर्ग होगा, जिसको कोरोना की वजह से नुकसान ना उठाना पड़ा हो, बावजूद भी कुछ ऐसे लोग हैं जो कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए समाज के प्रति अपना दायित्व निभा रहें है.
इसी कडी में शहरी कांग्रेस राजगढ़ के उपाध्यक्ष दीपक धीर ने नागरिक अस्पताल राजगढ़ को दो ऑटोमेटिक थर्मल स्कैनर प्रदान किए है. इन थर्मल स्कैनर को असपताल के दो मुख्य प्रवेश द्वारों पर लगाया जाएगा. इस स्कैनर के सामने से जो भी अस्पताल में प्रवेश करेगा यह स्कैनर व्यक्ति का तापमान बता देगा और अगर उसे बुखार आदि कोई ऐसा लक्षण है तो स्कैनर में बीप का अलार्म बजेगा. यह स्कैनर ऑटोमेटिक है.
सिविल अस्पताल के मुख्य द्वार पर लगाए जाएंगे स्कैनर
इससे अब अस्पताल के प्रवेश द्वार पर व्यक्ति के तापमान को चैक करने के लिए किसी को खड़ा करने की जरूरत नहीं होगी. सिविल अस्पताल राजगढ़ के प्रभारी डॉक्टर अशोक ठाकुर ने बताया कि इन दोनों स्कैनरों को अस्पताल के मुख्य द्वारों पर लगाया जाएगा और यह कोरोना काल में काफी मददगार साबित होगा.
इसके साथ-साथ दीपक धीर ने अस्पताल स्टाफ के लिए एन 95 मास्क व सैनिटाइजर भी भेट किये. कुछ दिनों पहले ही दीपक धीर ने राजगढ़ अस्पताल को 50 ऑक्सीजन कैन दिये थे और पिछले वर्ष 5 हजार मास्क व 5 सौ सैनिटाइजर भी लोगों को बांटे थे.
ये भी पढ़ेंःप्रदेश में ब्लैक फंगस से दो और लोगों की मौत, 4 हुआ मरने वालों का आंकड़ा