हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

By

Published : Dec 12, 2020, 11:20 AM IST

ETV Bharat / city

कोरोना काल में आंगनबाड़ी वर्कर्स की सुरक्षा दांव पर! काम करने से किया इनकार

कोरोना काल के बीच सिरमौर जिला में आंगनबाड़ी वर्कर्स की सुरक्षा के प्रति लापरवाही बरती जा रही है. आंगनबाड़ी वर्करों ने मांग की है कि आंगनबाड़ी वर्कर्स को कोरोना ड्यूटी से मुक्त किया जाए.

Anganwari workers nahan
आंगनबाड़ी वर्कर नाहन

नाहन: कोरोना काल के बीच सिरमौर जिला में आंगनबाड़ी वर्करों की सुरक्षा के प्रति लापरवाही बरती जा रही है. लिहाजा जिला में आंगनबाड़ी वर्करों ने कोराना ड्यूटी करने से इनकार कर दिया है. नाहन में आंगनबाड़ी वर्करों ने कोरोना में ड्यूटी लगाए जाने का विरोध किया है.

बिना ट्रेनिंग के फील्ड में भेजी जा रही आंगनबाड़ी वर्कर्स

आंगनबाड़ी वर्करों ने मांग की है कि आंगनबाड़ी वर्करों को कोरोना ड्यूटी से मुक्त किया जाए. आंगनवाड़ी वर्करज हेल्पर यूनियन की जिला महासचिव वीना शर्मा ने कहा कि आंगनवाड़ी वर्करों की लगातार कोरोना में डयूटी लगाई जा रही है. बावजूद उनकी सुरक्षा का कोई ख्याल नहीं रखा गया है. आंगनबाड़ी वर्करों का आरोप है कि संबंधित वर्करों को कोरोना से जुड़ी ट्रेनिंग नहीं दी गई है और न ही कोई उन्हें सुरक्षा किट प्रदान की गई है. ऐसे में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच आंगनबाड़ी वर्करों की ड्यूटी लगाना सही नहीं है.

वीडियो रिपोर्ट

एसीएफ सर्वे का नहीं मिला कोई इंसेंटिव

आंगनबाड़ी वर्कर यूनियन की जिला महासचिव वीना शर्मा ने कहा कि कोरोना काल में पहले आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की एसीएफ सर्वे में ड्यूटी लगाई गई. मगर अभी तक उसका कोई भी इंसेंटिव उन्हें नहीं दिया गया है. आरोप यह भी है कि किसी भी विभाग से जुड़े काम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई जाती है.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की कोरोना से मौत

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बताया कि हाल में पांवटा साहिब में एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की कोरोना से मौत भी हो चुकी है. ऐसे में वह अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर हैं. आंगनबाड़ी वर्करों का यह भी कहना है कि सभी कोरोना योद्धाओं को बीमा योजना के तहत कवर किया जा रहा है. मगर आंगनवाड़ी वर्करों को इस योग्य नहीं समझ गया, जोकि बेहद निंदनीय है.

ये भी पढ़ें:बिलासपुर में जल्द शुरू होगी बाइक एंबुलेंस सर्विस, स्वास्थ्य विभाग खुद करेगा संचालन

ABOUT THE AUTHOR

...view details