नाहन: प्रदेश की जयराम सरकार के 4 साल के जश्न के अवसर पर मंडी में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में (PM program in Mandi) एचआरटीसी बसें भेजने का अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति नाहन ने विरोध जताते हुए कई सवाल उठाए हैं. बता दें कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए नाहन डिपो की करीब 55 एचआरटीसी की बसें लगाई गई हैं. जिससे यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
नाहन में मीडिया से बात करते हुए अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की पूर्व राज्य अध्यक्ष संतोष कपूर ने कहा कि हिमाचल आने पर प्रधानमंत्री का स्वागत है, लेकिन जिस तरह से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के (Santosh Kapoor on PM Modi Rally) लिए सरकारी तंत्र का दुरूपयोग किया जा रहा है, उसका समिति विरोध जताती है. उन्होंने कहा कि नाहन से ही करीब 55 बसें मंडी में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए लगाई गई हैं. इनमें से 30 बसें अब तक भेजी जा चुकी हैं. इसी तरह अलग-अलग जिलों से भी बसें लगाई गईं हैं.