हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नाहन विधायक डॉ. राजीव बिंदल को ABVP ने सौंपा ज्ञापन, उठाई ये मांग - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नाहन इकाई

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नाहन इकाई ने कॉलेज के छात्रों से संबंधित मांगों का एक ज्ञापन विधायक डॉ. राजीव बिंदल को सौंपा है. एबीबीपी की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य अंशुल शर्मा ने बताया कि विधायक को सौंपे 7 सूत्रीय मांग पत्र में नाहन कॉलेज में जिला के विभिन्न क्षेत्रों से शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों के लिए बॉयज हॉस्टल की सुविधा प्रदान करने की मांग की गई.

विधायक डॉ. राजीव बिंदल को ABVP ने सौंपा ज्ञापन
विधायक डॉ. राजीव बिंदल को ABVP ने सौंपा ज्ञापन

By

Published : Oct 20, 2020, 9:22 AM IST

नाहन:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नाहन इकाई ने कॉलेज के छात्रों से संबंधित मांगों का एक ज्ञापन स्थानीय विधायक डॉ. राजीव बिंदल को सौंपा है. 7 सूत्रीय इस ज्ञापन में उठाई गई मांगों का एबीवीपी ने जल्द से जल्द समाधान करने की विधायक से मांग की है.

विधायक डॉ. बिंदल एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए कॉलेज परिसर में पहुंचे थे. इसी बीच एबीवीपी ने उन्हें यह मांग पत्र सौंपा. मांग पत्र में बॉयज हॉस्टल की सुविधा प्रदान करने के साथ-साथ कई मांगों का जिक्र किया गया है. एबीबीपी की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य अंशुल शर्मा ने बताया कि विधायक को सौंपे 7 सूत्रीय मांग पत्र में नाहन कॉलेज में जिला के विभिन्न क्षेत्रों से शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों के लिए बॉयज हॉस्टल की सुविधा प्रदान करने की मांग की गई.

वीडियो

कॉलेज में एम कॉम की नियमित व भौतिक विज्ञान (फिजिक्स), गणित व भूगोल विषय में एमएससी की कक्षाएं इसी शैक्षणिक सत्र से शुरू करने, कॉलेज के दोबारा से खुलने व नियमित रूप से चलने से पूर्व छात्रों की सुविधा के लिए खेल मैदान को जल्द से जल्द तैयार करने की मांग भी उठाई गई है.

इसके अलावा शिमला हाइवे से लेकर कॉलेज को जोड़ रही दोनों सड़कों को पक्का करने, कॉलेज परिसर में वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा प्रदान करने, कॉलेज में चल रहे निर्माण कार्य में तेजी लाने के साथ-साथ जल्द पूर्ण करने व कॉलेज से नाहन शहर तक सड़क के साथ पैदल चलने के रास्ते का उचित प्रबंधन करने की भी गुहार लगाई गई है.

कुल मिलाकर एबीवीपी ने विधायक को सौंपे ज्ञापन के माध्यम से जल्द से जल्द सभी 7 मांगों को समाधान करने की गुहार लगाई है, ताकि छात्रों को परेशानी का सामना न करना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details