हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

70 लोगों का शिलाई में फिर होगा कोरोना टेस्ट, संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे सभी

उपमंडल शिलाई में कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए करीब 70 लोगों का फिर से कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा. वहीं, भीड़ एकत्रित करने वाले कार्यक्रम का हिस्सा बनने वाले लोगों और आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

सिरमौर
सिरमौर

By

Published : Jul 26, 2020, 4:25 PM IST

शिलाई/ सिरमौर: उपमंडल शिलाई में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद क्षेत्र को जिला प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन और बफर जोन घोषित किया है. कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए करीब 70 लोगों की पहली कोविड-19 की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद प्रशासन ने निर्णय लिया है कि सभी लोगों का दोबारा कोरोना टेस्ट लिया जाएगा. फिलहाल सभी लोगों को होम क्वारंटाइन किया जाएगा.

शिलाई एसडीएम हर्ष अमरेंद्र सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए करीब 70 लोगों की रिपीट सैंपल की रिपोर्ट जब तक नहीं आती है, तब तक स्थानीय लोग बाजार और सरकारी दफ्तर ना जाएं. उन्होंने बताया कि कुछ जगह पर धार्मिक, सांस्कृतिक और खेल गतिविधियों का आयोजन होने की शिकायतें मिल रही हैं. ऐसे में भीड़ एकत्रित करने वाले कार्यक्रम का हिस्सा बनने वाले लोगों और आयोजकों के खिलाफ आईपीसी की धारा और डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

शिलाई एसडीएम ने बताया कि शिलाई अस्पताल से लेकर शिरगुल वर्षा शालिका तक की सड़क को कंटेनमेंट जोन में रखा गया है, जिससे क्षेत्र में सभी दुकानों को बंद करवाया गया है. क्षेत्र में अधिकृत वाहनों को ही आने की अनुमति दी गई है. उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन में रहने वाले लोगों को घर पर ही राशन, सब्जी और दवाइयां मुहैया कराई जा रही हैं.

शिलाई एसडीएम हर्ष अमरेंद्र सिंह ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस के क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है, जिससे क्षेत्र में वाहनों के आवागमन और दुकानों को खोलने पर रोक लगाई गई है. हालांकि क्षेत्र में किसानों से संबंधित गाड़ियों को आने-जाने की अनुमति दी गई है. प्रशासन ने लोगों से एहतियात और कोरोना से संबंधित नियमों का पालन करने की अपील की गई है.

बता दें कि 17 जुलाई को एक बैंक कर्मी झारखंड से उपमंडल शिलाई पहुंचा था, जिसकी 22 जुलाई को कोरोना संक्रमित आया था.

ये भी पढ़ें:नाहन में सब्जी विक्रेता सहित गोबिंदगढ़ मोहल्ला से 10 नए मामले, एक्टिव केस हुए 179

ABOUT THE AUTHOR

...view details