हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना के खिलाफ नन्हीं जागरूक आवाज, 5वीं में पढ़ रहे लक्ष्य को सुन रह जाएंगे दंग - 5th class Lakshya Verma

5वीं कक्षा में पढ़ने वाला नन्हा बच्चा लक्ष्य वर्मा कोरोना पर गीत गा रहा है. इस गीत में लक्ष्य प्रधानमंत्री मोदी के आहवान पर चल रहे लॉकडाउन का पालन करने का संदेश दे रहा है.

Lakshya Verma
लक्ष्य वर्मा

By

Published : Apr 11, 2020, 11:39 AM IST

नाहन:देशभर में कोरोना वायरस के चलते पूरी तरह से लॉकडाउन किया गया है. सरकारें लगातार लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही हैं. वहीं, कोरोना के खिलाफ इस नन्हीं जागरूक आवाज को सुन आप भी दंग रह जाएंगे.

दरअसल 5वीं कक्षा में पढ़ने वाला नन्हा बच्चा लक्ष्य वर्मा कोरोना पर गीत गा रहा है. इस गीत में जहां लक्ष्य अपनी सुरीली आवाज के साथ प्रधानमंत्री मोदी के आहवान पर चल रहे लॉकडाउन का पालन करने का संदेश दे रहा है. वहीं लोगों से लगातार घरों में रहने का आहवान भी कर रहा है.

वीडियो.

साथ ही गीत के माध्यम से कोरोना को लेकर जागरूक कर यह बताने का प्रयास कर रहा है कि सरकार द्वारा हम सभी की भलाई के लिए यह निर्णय लिया गया है. जिला यमुनानगर के जगाधरी के रहने वाले लक्ष्य का ताल्लुक जिला मुख्यालय नाहन से भी है.

नाहन में लक्ष्य का नानी का घर है और उसने यह वीडियो यहां अपनी नानी रानी देवी को भेज घर में ही रहने की बात कहीं. बता दें कि लक्ष्य को बचपन से ही संगीत का शोक है. वह जगाधरी के सरस्वती मॉडल स्कूल में 5वीं कक्षा में पढ़ता है.

लॉकडाउन के दौरान खाली समय में घर में ही वह स्कूल की यूनिफॉर्म को पहनकर गाना गा रहा है, क्योंकि इस वक्त जो मुश्किल की घड़ी है, उसमें हम सभी का कर्तव्य है कि सरकार की गाइड लाइन की पालना करें.

वहीं, लक्ष्य की नानी रानी देवी का कहना है कि उन्होंने इस वीडियो को सिरमौर जिला प्रशासन को भी भेजा है, क्योंकि यहां भी प्रशासन ने लॉकडाउन के दौरान टाइमपास हेल्पलाइन के तहत कई सुझाव मांगे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details