हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नशे के खिलाफ सिरमौर पुलिस की कार्रवाई, राजगढ़ में 120 लीटर अवैध शराब बरामद

सिरमौर जिले में नशे का काला कारोबार करने (Sirmour police against drugs) वालों पर पुलिस कड़ी निगरानी रखे हुए है. पुलिस द्वारा जीरो टॉलरेंस नीति के तहत नशाखोरों पर कार्रवाई की जा रही है. ताजा मामले में राजगढ़ पुलिस ने दो अलग अलग मामलों में अवैध शराब बरामद (Illegal liquor recovered in Rajgarh) की है. पहले मामले में 90 लीटर तो वहीं दूसरे मामले में 30 लीटर शराब बरामद की है. दोनों मामले की पुष्टि एसपी ओमापति जम्वाल ने की है.

Illegal liquor recovered in Rajgarh
राजगढ़ में अवैध शराब बरामद

By

Published : Jan 3, 2022, 6:17 PM IST

नाहन: सिरमौर पुलिस नशे पर लगातार शिकंजा कसती जा रही है. एक ओर जहां एनडीपीएस एक्ट के तहत पिछले कई दिनों से कई मामलों में कार्रवाई अमल में लाई गई है, तो वहीं अब अवैध शराब की तस्करी के 2 अलग-अलग मामलों का भी (Illegal liquor recovered in Rajgarh) खुलासा किया गया है. दोनों मामले राजगढ़ उपमंडल से जुड़े हैं.

पहले मामले में कार्रवाई करते हुए राजगढ़ पुलिस ने एक कार से 90 लीटर शराब बरामद की है. जानकारी के अनुसार पुलिस थाना राजगढ़ की टीम गश्त पर तैनात थी. दोपहर करीब 3 दिन छिछडिया (राजगढ़) के समीप गुप्त सूचना के आधार पर एक कार सवार दो व्यक्तियों के कब्जे से तीन केनियों के अंदर भरी हुई कुल 90 लीटर अवैध शराब बरामद की गई. इस पर उपरोक्त व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस थाना राजगढ़ में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है और मामले में आगामी अन्वेषण जारी है.

वहीं, दूसरे मामले में उपमंडल राजगढ़ के तहत पुलिस चौकी यशवंत नगर की पुलिस टीम ने भी नाकाबंदी के दौरान रविवार रात मोटर साइकिल सवार दो व्यक्तियों के कब्जे से 30 लीटर अवैध शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है. इस पर भी उपरोक्त व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस थाना राजगढ़ में (Police Station Rajgarh) हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला पंजीकृत किया गया है. दोनों मामलों की पुष्टि एसपी ओमापति जम्वाल (SP Omapati Jamwal) ने की है. उन्होंने बताया कि पुलिस दोनों ही मामलों की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें :ITI admission in Himachal: 15 जनवरी तक आईटीआई में प्रवेश ले सकेंगे छात्र, संस्थान स्तर पर करवाया जा रहा स्पॉट राउंड

ABOUT THE AUTHOR

...view details