मंडी/सुंदरनगर: मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल के गांव छात्तर में शुक्रवार दोपहर को एक 22 वर्षीय विवाहिता द्वारा पहले अपनी ढाई वर्षीय बेटी को फंदा लगाने के बाद खुद फंदे से झूलने का सनसनीखेज मामला (Woman commits suicide in Sundernagar) सामने आया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम ने मौके पर पहुंच कर आगामी जांच शुरू कर दी है.
Suicide Case in Sundernagar: ढाई वर्षीय बेटी के साथ 22 वर्षीय विवाहिता ने फंदे से लटककर दी जान - Suicide Case in Sundernagar
सुंदरनगर के छात्तर गांव में एक महिला ने अपनी ढाई वर्षीय बेटी के साथ फंदे से लटककर जान दे दी (Suicide Case in Sundernagar) है. स्थानीय पंचायत प्रधान ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आगामी जांच शुरू कर दी है. मौके पर डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने घटना का जायजा लिया और मौके के हालातों को लेकर आरएफएसएल मंडी से फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम को भी बुलाया गया है.
प्रारंभिक जांच के आधार पर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर बाद पुलिस थाना सुंदरनगर क्षेत्र के छात्तर गांव में एक 22 वर्षीय विवाहिता द्वारा पहले अपनी ढाई वर्षीय बच्ची को फंदा (Suicide Case in Sundernagar) लगाने के बाद खुद फंदे से झूल गई. मृतक महिला की शिनाख्त 22 वर्षीय डिंपल कुमारी पत्नी विनय कुमार गांव छातर डाकघर जुगाहन तहसील सुंदरनगर जिला मंडी और उनकी ढाई वर्षीय बेटी प्रियांशी के रूप में हुई है. विवाहिता द्वारा अपनी बेटी और खुद को फंदा लगाने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.
महिला का परिवार बीपीएल परिवार से संबंध रहता है और घर पर एक साथ दो लोगों की मौत परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार (DSP Sundernagar Dinesh Kumar) ने कहा कि मामले में पुलिस द्वारा जांच अमल में लाई जा रही है. फिलहाल अभी यह पता नहीं चल पाया है कि आखिर महिला ने खुदकुशी क्यों की.