करसोग/मंडीः उपमंडल करसोग की पंचायत घेणी शैदंल के ओगली जगंल में घास काटने गई वार्ड सदस्य की ढांक से गिरकर मौत हो गई है. घटना का पता चलते ही इसकी सूचना थाना करसोग को दी गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को परिजनों के सपुर्द कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत घेणी शैंदल के गांव सुननु की बुद्धि देवी पत्नी मस्तराम वीरवार को दोपहर बाद पति व बेटे के साथ वशेली नाला के ओगली जंगल में घास काटने गई थी, लेकिन घास काटते वक्त महिला का पैर फिसलने से संतुलन बिगड़ गया और वह साथ लगती करीब 60 मीटर गहरी खाई में गिर गई. ये महिला वार्ड सदस्य भी थी.
महिला के खाई में गिरने के बाद परिजनों ने इसकी सूचना थाना करसोग में दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर करसोग के सिविल अस्पताल पहुंचाया. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया. इस दर्दनाक हादसे से घैणी शैदंल पंचायत में शौक की लहर दौड़ गई. डीएसपी करसोग अरुण मोदी ने मामले की पुष्टि की है.