मंडी: जिला मंडी के सलापड़-कांगू क्षेत्र में अवैध जहरीली शराब से 7 लोगों की मौत (seven people died in mandi ) होने के मामले में पुलिस और एसआईटी की टीम लगातार (Mandi Poisonous Liquor case) एक्शन में हैं. मामले में 2 और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. अब तक कुल 14 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है और कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है.
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस और एसआईटी की टीम ने कार्रवाई (himachal police big action) करते हुए दोनों आरोपियों को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया है. एक आरोपी चंडीगढ़, तो दूसरा जिला हमीरपुर के बड़सर का रहने वाला है. आरोपियों से पुलिस की पूछताछ जारी है. मामले में अब कुल गिरफ्तार लोगों की संख्या 14 हो गई है. अभी और लोगों पर पुलिस का शिकंजा कस सकता है. वहीं, इस मामले पर विपक्ष लगातार जयराम सरकार पर हमलावर है.