हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 7 PM - Jairam on congress party

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा प्रदेश में बिजली और पानी मुफ्त करने और महिलाओं (CM Jairam announcement on Himachal Day) को सरकारी बसों में 50 फीसदी किराया करने की घोषणा के बाद कांग्रेस लगातार सरकार पर हमलावर हो गई है. ऊना में अनुराग ठाकुर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रदेश में केजरीवाल की यूनिट पूरी तरह से तबाह हो (Anurag Thakur on Aam Aadmi Party)चुकी है, ऐसे में उनको सत्ता पाने के सपना देखना छोड़ देना चाहिए. पढ़ें, शाम 7 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

Top ten news of himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Apr 16, 2022, 7:00 PM IST

जयराम सरकार पर AAP की चुटकी, 'जनता के लिए कुछ काम कर लो, वरना केजरीवाल आ जाएगा':आम आदमी पार्टी ने जयराम सरकार की 'मुफ्त' की सौगात पर जमकर निशाना (aam aadmi party attack on jairam government) साधा है. AAP ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा है कि, दिल्ली से 100-100 मील दूर जब चुनाव आते हैं तो मां कहती है: बेटा जनता के लिए कुछ काम कर लो! वरना केजरीवाल आ जाएगा.' इससे पहले दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सीसोदिया ने भी जयराम सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हर जगह फ्री का मजाक उड़ाने वाले अब चुनाव आते ही केजरीवाल मॉडल की कॉपी करने की कोशिश कर रहे हैं.

अंधेर नगरी के चौपट राजा हैं जयराम, बिना बजट घोषणाएं करके मुफ्तखोरी मॉडल पर कर रहे काम: विक्रमादित्य सिंह:हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा प्रदेश में बिजली और पानी मुफ्त करने और महिलाओं (CM Jairam announcement on Himachal Day) को सरकारी बसों में 50 फीसदी किराया करने की घोषणा के बाद कांग्रेस लगातार सरकार पर हमलावर हो गई है. कांग्रेस के युवा विधायक विक्रमादित्य सिंह ने इसे लेकर भाजपा पर निशाना साधा है और इन सभी घोषणाओं को सस्ती लोकप्रियता हासिल (Vikramaditya reaction to CM Jairam announcement) करना करार दिया है.

कर्ज से डूबे प्रदेश में कैसी पूरी होंगी फ्री पानी और बिजली की घोषणाएं, CM ने दिया ये जवाब:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज शनिवार को जिला हमीरपुर के नादौन विधानसभा क्षेत्र के दौरा पर (CM Jairam thakur Hamirpur visit) थे. इस दौरान उन्होंने नादौन विधानसभा क्षेत्र में लगभग 250 करोड़ रपए की लागत से बनने वाले विभिन्न विकासात्मक कार्यों के उद्घाटन व शिलान्यास किए. मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर कांग्रेस पार्टी द्वारा 75 हजार करोड़ कर्ज के आरोप पर मुख्यमंत्री जयराम ने पलटवार करते हुए कहा कि आजादी के बाद जो सबसे ज्यादा समय तक सत्ता में रहे हैं, जिम्मेदारी उनकी भी बनती (Jairam on congress party) थी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि वे सत्ता में आने वाले नहीं हैं.

अनुराग ठाकुर का AAP पर जुबानी हमला, कहा- केजरीवाल यूनिट प्रदेश में हो चुकी तबाह:ऊना में अनुराग ठाकुर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रदेश में केजरीवाल की यूनिट पूरी तरह से तबाह हो (Anurag Thakur on Aam Aadmi Party)चुकी है, ऐसे में उनको सत्ता पाने के सपना देखना छोड़ देना चाहिए. वहीं, जयराम ठाकुर की बिजली-पानी सहित महिलाओं को बसों में 50 फीसदी छूट को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा ने जब भी कोई घोषणा की उसे पूरा किया. प्रदेश सरकार की योजनाओं से विपक्ष बौखला गया है.

बीजेपी विधायक से सवाल पूछने पर समर्थकों ने युवक को पीटा, वीडियो वायरल:कांगड़ा जिले के विधानसभा क्षेत्र इंदौरा में एक युवक से मारपीट (Youth Beaten by BJP Supporters) करने का मामला सामने आया है. पीड़ित युवक का आरोप है कि अपने ही विधायक से सवाल पूछने पर भाजपा समर्थकों द्वारा उसे पीटा गया है. आरोप है कि बीजेपी समर्थकों ने युवक को पीटा है. जिसका सोशल मीडिया में वीडियो भी वायरल हो रहा है. पीड़ित युवक का नाम दुर्गेश कटोच है. दरअसल (BJP supporters beat up youth in Kangra) शुक्रवार को इंदौरा विधानसभा क्षेत्र की विधायक रीता धीमान मकरोली पंचायत के दौरे पर आई थीं. इस दौरान उनके साथ गगरेट के विधायक राजेश ठाकुर भी मौजूद थे.

Himachal Pradesh CS Ram Subhag Singh: बिना आग नहीं है धुआं! जयराम सरकार में अफसरशाही की 'हॉट सीट' पर विवादों का साया:हिमाचल सरकार के मुख्य सचिव राम सुभग सिंह के ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद सियासत तेज हो गई है. इन मुद्दे पर विपक्षी दल कांग्रेस ने सरकार को घेरते हुए निष्पक्ष जांच करने की मांग उठाई है. वहीं, आम आदमी पार्टी ने तो चेतावनी दी है कि यदि मुख्य सचिव राम सुभग सिंह पर एक्शन नहीं लिया जाता है, तो सचिवालय का घेराव किया जाएगा. बता दें कि इससे पहले भी राम सुभग सिंह पर भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके हैं.

सूरत नेगी पर सूर्या बोरस का आरोप, कहा: कांग्रेस के कामों का श्रेय ले रहे भाजपा नेता:प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया पैनलिस्ट सूर्या बोरस ने प्रदेश वन निगम के उपाध्यक्ष सूरत नेगी पर कांग्रेस कार्यकाल में किए गए कामों को श्रेय लेने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कहा कि किन्नौर में वन अधिकार अधिनियम 2006 कानून (FOREST RIGHT ACT HIMACHAL) के तहत 5 लोगों को हाल ही में भूमि के पट्टे आवंटित किए गए हैं. जिस पर प्रदेश वन निगम के उपाध्यक्ष सूरत नेगी श्रेय लेने का काम कर रहे हैं, जो सरासर गलत है.

MC चुनाव पार्टी सिंबल पर करवाने को लेकर भाजपा असमंजस में! प्रदेश अध्यक्ष ने कही ये बात:विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को नगर निगम शिमला के चुनावी मैदान में खुद को साबित करना है. पार्टी सत्ता के इस सेमीफाइनल में धमाकेदार जीत दर्ज (municipal elections in Himachal) करने का दावा तो कर रही है, लेकिन अभी ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि नगर निगम चुनाव पार्टी चिन्ह पर होंगे या नहीं. इसे लेकर सरकार अभी असमंजस की स्थिति में लग रही है.

रिवालसर में बनेगा बस अड्डा, HRTC के बेड़े में जल्द शामिल होंगी 205 बड़ी बसें: परिवहन मंत्री:हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal Assembly Election 2022) से पहले बीजेपी प्रदेश में एक्शन मोड में आ गई है. प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में उद्घाटन कार्य और शिलान्यास किए जा रहे हैं. वहीं, शनिवार को परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने रिवालसर में 1.37 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले बस अड्डे का शिलान्यास (bus stand to be built in rewalsar ) किया.

भूतनाथ पुल के मुद्दे को लेकर कांग्रेस निकालेगी अर्थी यात्रा:सरवरी में भूतनाथ पुल (Bhootnath bridge of kullu) के मुद्दे को लेकर कुल्लू कांग्रेस कमेटी उग्र हो गई है. शनिवार को कुल्लू में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कुल्लू के विधायक सुंदर ठाकुर (MLA Kullu Sadar Sunder Thakur) ने कहा कि भुंतर में अब सरकार के द्वारा नया बीडीओ कार्यालय खोला गया है और उसमें कुल्लू ब्लॉक की पंचायतों को शामिल किया गया है. इसके अलावा नग्गर ब्लॉक की मलाणा पंचायत (Malana Panchayat of Naggar Block) को भुंतर ब्लॉक में शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ें:COVID UPDATE OF HIMACHAL: हिमाचल में कोरोना के 15 नए मामले, एक्टिव केस बढ़कर 53

ABOUT THE AUTHOR

...view details