हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

By

Published : Apr 5, 2022, 8:16 PM IST

ETV Bharat / city

MANDI HRTC BUS ACCIDENT: हादसे में घायल 13 वर्षीय बच्चे की उपचार के दौरान मौत

मंडी के पंडोह में हुए एचआरटीसी बस हादसे में घायल बच्चे ने मंगलवार को आईजीएमसी शिमला में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है. बता दें कि सोमवार को मंडी के पंडोह के समीप डेयोड के पास एचआरटीसी के एक बस अनियंत्रित (HRTC BUS ACCIDENT IN MANDI) होकर दुर्घटना का शिकार हो गई थी. इस दर्दनाक घटना में चालक की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि परिचालक सहित 38 घायल हुए हैं.

MANDI HRTC BUS ACCIDENT
मंडी एचआरटीसी बस दुर्घटना

मंडी: सोमवार दोपहर 1 बजे के करीब मंडी के पंडोह में हुए एचआरटीसी बस हादसे में घायल बच्चे ने मंगलवार को आईजीएमसी शिमला में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है. जिसकी पुष्टि एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने की है. पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री (hrtc bus accident in pandoh) ने बताया कि जिला कुल्लू के मौहल का 13 वर्षीय पुष्पेंद्र पुत्र तरूण कुमार सोमवार को पंडोह के समीप डेयोड में हुए बस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद मंडी से आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया था. जहां उपचार के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गई.

बता दें कि सोमवार को मंडी के पंडोह के समीप डेयोड के पास एचआरटीसी के एक बस अनियंत्रित (HRTC BUS ACCIDENT IN MANDI) होकर दुर्घटना का शिकार हो गई थी. इस दर्दनाक घटना में चालक की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि परिचालक सहित 38 घायल हुए हैं. घायलों में 13 वर्षीय पुष्पेंद्र की हालत नाजुक बताई जा रहे थी. पुष्पेंद्र की नाजुक हालत को देखते हुए उसे बीते रोज ही जोनल अस्पताल मंडी से नेरचौक मेडिकल रेफर किया गया था.

मंडी एचआरटीसी बस दुर्घटना

नेरचौक मेडिकल कॉलेज (Nerchowk Medical College) में पुष्पेंद्र की गंभीर हालत को देखते हुए उसे आईजीएमसी शिमला ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी उसकी मौत हो गई. वहीं, इस दुर्घटना में घायल अन्य लोगों का नेरचौक मेडिकल कॉलेज और जोनल अस्पताल मंडी (Zonal Hospital Mandi) में उपचार चला हुआ है.

ये भी पढ़ें-मंडी में HRTC बस पहाड़ी से टकराई, चालक की मौत, 35 घायल

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details