सुंदरनगर/मंडीः प्रदेश में मानसून सीजन में लगातार भारी बारिश होने के कारण सड़कों की हालत दयनीय होती जा रही हैं. दरअसल लोक निर्माण विभाग इन सड़कों की हालत सुधारने के लिए कोई कदम नहीं उठा रहा है. जिस कारण लोगों व वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ऐसा ही हाल सुंदरनगर-करसोग हाईवे का है. यहां से हर रोज सैकड़ों वाहन लोगों की रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए गुजरते हैं, लेकिन सड़कों पर बने गड्ढों से वाहन चालकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है. वहीं, हाईवे पर सड़क हादसा होने का अंदेशा बना रहता है. लोगों ने कई बार लोक निर्माण विभाग और स्थानीय विधायक विनोद कुमार से हाईवे की हालत सुधारने की मांग की है. बावजूद इसके हाईवे की हालत खस्ता बनी हुई है.
लोगों ने एक बार फिर से प्रशासन और स्थानीय विधायक से मांग की है कि हाईवे की हालत जल्द से जल्द सुधारी जाए, ताकि यहां से हर रोज गुजरने वाले सैकड़ों वाहन चालकों को परेशानी न झेलनी पड़ी. इस दौरान स्थानीय निवासी प्रेम सिंह ने बताया कि पिछले लंबे समय से सुंदरनगर से जयदेवी, रोहांडा, करसोग सड़क की हालत दयनीय बनी हुई है. उन्होंने कहा कि कई बार स्थानीय प्रशासन के साथ लोक निर्माण विभाग को सड़क की हालत सुधारने के लिए आग्रह किया गया है, लेकिन विभाग की ओर से कोई भी सुनवाई नहीं की गई.
प्रेम सिंह ने कहा कि सड़क पर गहरे गड्ढे बने हुए हैं, जिस कारण वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने मीडिया के माध्यम से प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर से मांग की है कि सड़क की हालत जल्द सुधारी जाये, ताकि लोगों सहित वाहन चालकों को परेशानी न झेलनी पड़े.
ये भी पढ़ेंःगिरी परियोजना में गाद आने से राजधानी में पानी की सप्लाई ठप