मंडी:शुक्रवार को मंडी के बाड़ी स्थित स्वर्गीय पंडित सुखराम के नए घर पर उनकी शोक सभा का आयोजन किया गया. शोक सभा में प्रदेश भर के कांग्रेस और भाजपा के शिर्ष नेतृत्व के साथ ही हजारों की तादात में लोगों ने इसमें भाग लिया. इस मौके पर अनिल शर्मा और उनके परिवार के साथ-साथ सगे संबंधी भी मौजूद रहे. इस मौके पर देश में संचार क्रांति के मसीहा स्वर्गीय पंडित सुखराम को श्रद्धांजलि अर्पित (shok sabha of Pandit Sukh Ram) की गई. सैकड़ों लोगों ने लंबी कतारों में खड़े होकर अपने नेता को नम आंखों से श्रद्धा सुमन अर्पित किए. वहीं, इस मौके पर प्रीति भोज का आयोजन भी किया गया.
मंडी में आयोजित की गई पंडित सुखराम की शोक सभा, बेटे अनिल शर्मा ने पूरी की पिता की अंतिम इच्छा
शुक्रवार को मंडी के बाड़ी स्थित स्वर्गीय पंडित सुखराम के (shok sabha of Pandit Sukh Ram) नए घर पर उनकी शोक सभा का आयोजन किया गया. शोक सभा में प्रदेश भर के कांग्रेस और भाजपा के शिर्ष नेतृत्व के साथ ही हजारों की तादात में लोगों ने इसमें भाग लिया.
इस दौरान स्वर्गीय पंडित सुखराम के पुत्र व सदर से विधायक अनिल शर्मा ने (MLA Anil Sharma) बताया कि उनके पिता सुखराम ने बाड़ी में नया घर बनने पर यहां एक बड़ा आयोजन कर लोगों को धाम खिलाने की इच्छा जताई थी, लेकिन उनके जीते जी यह संभव नहीं हो पाया इसी कारण उनका क्रिया कर्म मंडी में ही करने का फैसला लिया गया और लोगों को उनकी शोक सभा का भोजन खिलाया गया. उन्होंने कहा पंडित सुखराम ने अपने जीवन काल में लोगों के दिलों में जगह बनाई है जिसके चलते उन्हें हमेशा याद किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि उनके पिता ने उन्हें गुरू मंत्र दिया है कि अगर ताकत है तो उसका ऐसा इस्तेमाल करो की जनता आपको याद रखे. अनिल शर्मा के कहा कि वे पंडित सुखराम जैसे तो नहीं बन सकते लेकिन उनके बताए कार्यों को (shok sabha of Pandit Sukh Ram) अब अंतिम छोर तक पहुंचाना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी. इसके साथ ही उन्होंने इस दुःख की घड़ी में उनके परिवार को सहारा देने वाले सभी प्रदेश वासियों का आभार भी जताया. उन्होंने कहा कि जनता की राय के बाद ही वे अब आने वाले समय में भविष्य की रूपरेखा तैयार करेंगे.