धर्मपुर/ मंडी: धर्मपुर में बरसात का मौसम शुरू होते ही क्षेत्र के कई मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गए हैं, लेकिन शनिवार सुबह लोक निर्माण विभाग ने जेसीबी मशीनें लगाकर सड़कों को यातायात के लिए बहाल कर दिया है.
बता दें कि क्षेत्र बारिश होने से इलाके के नदी-नालों का जलस्तर बढ़ गया और वो उफान पर हैं, जिससे धर्मपुर, जोगिन्द्रनगर, कमलाह, पपलोग, देवगलू, मंडप मैगल मार्ग कीचड़ में तब्दील होकर यातायात के लिए बाधित हुए थे.
शुक्रवार शाम हुई तेज बारिश को देखकर ऐसा लग रहा था, जैसे साल 2014-2015 की स्थिति बन जाएगी, क्योंकि उस दौरान सोन खड्ड व भ्रैंड नाला ने भारी तबाही मचाई थी. साथ ही बरसात का पानी दुकानों में घुस गया था, जिससे दुकानदारों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ था.
अधिशासी अभियंता जयपाल नायक ने बताया कि बारिश के कारण बंद हुई सड़कों को वाहनों के लिए खोल दिया गया है, जबकि शेष मार्गों को जल्द ही बहाल कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि शुक्रवार हुई बरसात की वजह से लोक निर्माण विभाग को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें:BBN में आज रात 12 बजे से लॉकडाउन, 28 जुलाई सुबह 6 बजे तक रहेगा जारी