मंडी: संधोल से मनाली जा रही एचआरटीसी की बस मंडी कोटली सड़क के त्रोकड़ा माता मंदिर के पास पहाड़ी से टकराकर पलट गई. हादसे में चार लोग घायल हो गए, जिसमें 2 वर्षीय बच्ची और उसकी मां शामिल है.
मंडी में पहाड़ी से टकराई HRTC बस, हादसे में चार लोग घायल
संधोल से मनाली जा रही एचआरटीसी की बस मंडी कोटली सड़क के त्रोकड़ा माता मंदिर के पास पहाड़ी से टकराकर पलट गई. हादसे में चार लोग घायल हो गए.
मिली जानकारी के अनुसार बस बुधवार दोपहर करीब 12 बजे बस मंडी कोटली सड़क के त्रोकड़ा माता मंदिर के पास बस चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया, जिससे बस पलट गई. बस में 35 लोग सवार थे. हादसे की सूचना मिलते ही कोटली पुलिस चौकी की टीम और एम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए जोनल अस्पताल भेजा. घायलों की पहचान दिशा देवी उम्र 2 साल, विता देवी निवासी धवाली, लेखराज उम्र 25, ममता निवासी कुम्हारडा के रूप में हुई है.
एएसपी पुनीत रघु ने बताया कि मामला दर्ज करके हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि चालक सहित प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं. आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.