मंडी:हिमाचल प्रदेश में पिछले 2 दिनों से जारी बारिश ने (rain in himachal) अब कहर बरपाना शुरू कर दिया है. बारिश के चलते मंडी कुल्लू राष्ट्रीय उच्च मार्ग, 6 मील घ्राण के पास भूस्खलन के कारण अवरुद्ध हो (landslide in Mandi Kullu National Highway) गया है. पहाड़ी से पत्थर और मलबा गिरने से मालवाहक ऑटो भी चपेट में आया है. मालवाहक ऑटो में चालक सहित एक अन्य व्यक्ति सवार था, दोनों को गंभीर चोटें आई हैं. दोनों घायल जोनल अस्पताल मंडी में उपचाराधीन हैं.
वहीं, लैंडस्लाइड के चलते नेशनल हाईवे के दोनों ओर जाम की स्थिति पैदा हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार मंडी कुल्लू राष्ट्रीय उच्च मार्ग 6 मील के घ्राण के पास शाम 7:00 बजे के करीब लैंडस्लाइड हो गया. पहाड़ी से एकाएक पत्थर व चट्टान गिरने से उसकी चपेट में मालवाहक ऑटो भी आ गया. पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि (SP Mandi Shalini Agnihotri) नेशनल हाईवे को बहाल करने के लिए मशीनरी लगा दी गई है.