मंडी: जिला में पिछले 2 दिनों से ऊपरी इलाकों में जारी बर्फबारी और मैदानी इलाकों में झमाझम बारिश से मौसम ठंडा हो गया है. इसी कड़ी में आज भी बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रहा है, जिससे स्थानीय लोग बाजार में खरीद के लिए कम ही बाहर निकल रहे हैं. इसके अलावा लंबे अरसे के बाद हुई बर्फबारी और बारिश से किसानों और बागवानों को भी राहत मिली है.
बारिश से क्षेत्र में ठंड का माहौल
लंबे अरसे के बाद हुई बर्फबारी और बारिश से सूबे सहित मंडी जिला में भी एक बार फिर से ठिठुरन बढ़ गई है. बारिश के चलते लोग घरों में ही दुबके रहे हैं और बाजार में भी कम ही आवाजाही देखी जा रही है. प्रदेश में इस बार बारिश कम ही हुई है, जिसके चलते किसानों की गेहूं की फसल बर्बाद होने की कगार पर थी, लेकिन ये बारिश संजीवनी का काम करेगी और सेब की फसल के लिए भी अच्छी मानी जा रही है.