हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सुंदरनगर में चिट्टे के साथ 2 युवक गिरफ्तार, सरगना तक पहुंचने की कोशिश कर रही पुलिस

हिमाचल में नशे के खिलाफ पुलिस लगातार मुहिम चला रही है बावजूद इसके नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंडी जिले के सुंदरनगर में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में चिट्टे के साथ 2 युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई में जुट गी है.

By

Published : Aug 2, 2021, 1:31 PM IST

police arrested two youths with chitta in sundernagar
सुंदरनगर में चिट्टे के साथ 2 युवक गिरफ्तार.

सुंदरनगर: मंडी जिले में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में कोरोना संकट काल में भी लगातार नशा तस्करी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. ताजा मामले में मंडी जिले की पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (Police Special Investigation Unit) की टीम ने सुंदरनगर के पुंघ में नाकाबंदी के दौरान दो अलग-अलग मामलों में 74.5 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने दोनों आरोपी युवकों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.


जानकारी के अनुसार मंडी जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की टीम सोमवार सुबह चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे-21 (Chandigarh-Manali National Highway-21) पर पुंघ में नाके पर मौजूद थी. उसी दौरान दिल्ली मनाली बस (Delhi Manali Bus) को चेकिंग के लिए रोका तो बस में सवार पद्धर के 28 वर्षीय युवक से 62.2 ग्राम और सरकाघाट के 22 वर्षीय युवक से 12.3 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया.

एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री (SP Mandi Shalini Agnihotri) ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की टीम ने सुंदरनगर में 2 युवकों से 74.5 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. उन्होंने कहा कि दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा नशे का कारोबार करने वाले लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. फिलहाल पुलिस ये लगाने में जुटी है कि आरोप नशे की खेप कहां से रहे थे और कहां इसे सप्लाई करने जा रहे थे.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में 30 फीसदी महिलाएं ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित! समय पर इलाज न मिलने पर बढ़ सकता है खतरा

ये भी पढ़ें:22 घाटों से मिलकर बना था बघाट, रियासत के सभी राजाओं की गाथा सुनाता है धारों की धार का किला

ABOUT THE AUTHOR

...view details