सुंदरनगर/मंडीः साठ वर्ष से अधिक की आयु पूरी कर चुके लोगों को वृद्धा पेंशन लगाए जाने का प्रावधान है, जिसके लिए कुछ शर्तों के साथ ग्रामसभा का प्रस्ताव जरूरी है, लेकिन कुछ ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा का कोरम पूरा न होने से लोगों को वृद्धा पेंशन नहीं लग पा रही है.
उपमंडल सुंदरनगर की ग्राम पंचायत रोहांडा के प्रधान प्रकाश चंद ने बताया कि 60 वर्ष की आयु पूरा होने पर कुछ शर्तों के साथ बुजुर्गों को 850 रुपये प्रतिमाह वृद्धा पेंशन लगाए जाने का प्रावधान है.
प्रकाश चंद ने कहा कि कई बार ग्राम सभा का कोरम पूरा न होने के कारण बुजुर्गों को वृद्धा पेंशन से वंचित रहना पड़ रहा है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि ग्राम सभा का प्रस्ताव छोड़कर पंचायत की मीटिंग में ही इसका फैसला लिया जाना चाहिए.