हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

करसोग-मंडी मार्ग पर खाई में गिरी गाड़ी, हादसे में वन विभाग के चौकादीर की मौत - accident news mandi

करसोग-मंडी सड़क मार्ग पर एक गाड़ी गहरी खाई में गिर गई. हादसे में वन विभाग में कार्यरत एक चौकीदार की मौत हो गई है. जबकि हादसे में दो लोग घायल हुए हैं. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Oct 15, 2020, 12:06 PM IST

सुंदरनगर: करसोग-मंडी सड़क मार्ग पर एक गाड़ी गहरी खाई में गिर गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दो लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

खाई में गिरी कार

जानकारी के अनुसार मंडी-करसोग सड़क मार्ग पर बुधवार देर रात चैलचौक से बाड़ू की तरफ आ रही गाड़ी पाबो के समीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. मृतक की पहचान केशव राम निवासी बरोहकड़ी के रूप में हुई है. केशव राम वन विभाग में चौकीदार के रूप में कार्यरत था.

घायलों की पहचान पंकज कुमार बाड़ू और स्थानीय निवासी मस्त राम के तौर पर हुई है. पंकज कुमार वन विभाग में फॉरेस्ट गॉर्ड के पद पर तैनात हैं. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है. मृतक के परिजनों को तहसीलदार चच्योट ने 20 हजार रुपये की राशि फौरी राहत के तौर पर प्रदान की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details