हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी: 27 दिन से लापता नेपाली मूल की महिला, तलाश में जुटी पुलिस

मंडी जिले (Mandi District) के बल्ह (Balh Himachal Pradesh) के सकरोहा क्षेत्र से एक नेपाली मूल की महिला (Nepali Woman) पिछले 27 दिन से लापता है. वहीं, महिला के पति ने अब मामले को लेकर पुलिस चौकी गागल (Police Chowki Gagal) में शिकायत दर्ज करवाई है. मामले में पुलिस ने शिकायतकर्ता पति के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

A Nepali-origin woman has been missing from the Balh Sakroha area of Mandi district since last 27 days.
मंडी जिले के बल्ह सकरोहा क्षेत्र से एक नेपाली मूल की महिला पिछले 27 दिन से लापता

By

Published : Nov 18, 2021, 4:36 PM IST

मंडी : जिले के (Mandi District) बल्ह के सकरोहा (Balh Himachal Pradesh) क्षेत्र से एक नेपाली मूल की महिला पिछले 27 दिन (Nepali Woman) से लापता है. 28 वर्षीय डोलमा अपने (Dolma) 3 बच्चों को छोड़ कर घर से गायब हो गई है. लापता महिला का (Woman Missing) पति आशीष परिवार सहित कांगड़ा के बैजनाथ (Baijnath Kangra) से मजदूरी करने लिए मंडी के बल्ह विकास खंड की ग्राम पंचायत सकरोहा (Gram panchayat sakroha) पहुंचा था, लेकिन उसकी पत्नी के अचानक गायब होने के कारण पूरा गांव में सनसनी फैल गई है.

डोलमा को ढूंढने के लिए आशीष ने दिल्ली और नेपाल तक उसका पता किया, लेकिन 27 दिन बीत जाने के बाद भी डोलमा का कोई पता नहीं चल पाया है. वहीं, थक हार कर अब आशिष ने मामले को लेकर पुलिस चौकी गागल में (Police Chowki Gagal) शिकायत दर्ज करवाई है. मामले में पुलिस द्वारा शिकायतकर्ता पति के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें:चंबा में सड़क हादसा, वैक्सीनेशन कैंप से लौट रहे डॉक्टर की मौत

जानकारी के अनुसार पीड़ित पति आशीष मूल रूप से नेपाल के सरलाई क्षेत्र का रहने वाला है और अपने परिवार सहित मंडी जिला के बल्ह विकास खंड की (Balh Development Block) ग्राम पंचायत सकरोहा में रहता है. आशीष की शादी डोलमा से वर्ष 2007 में हुई थी. इससे पूर्व आशीष कांगड़ा जिले के बैजनाथ और लाहौल स्पीति में मजदूरी का कार्य करता था. बीते 22 अक्टूबर को आशीष जब मजदूरी करने के लिए घर से बाहर गया हुआ था, तो घर पर उसकी पत्नी, बहन और तीन बच्चे मौजूद थे.

वहीं, दोपहर बाद डोलमा अचानक घर से गायब हो गई और आजदिन इसका कोई पता नहीं चल पाया है. मामले की सूचना आशीष द्वारा पुलिस चौकी गागल को दे दी गई है. पुलिस द्वारा शिकायतकर्ता (complainant) आशीष के बयान के आधार पर आगामी जांच शुरू कर दी है. वहीं, एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री (SP Mandi Shalini Agnihotri) ने कहा कि मामला (SP Mandi) दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि लापता महिला को ढूंढने का पूरा प्रयास किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:अंतरराष्ट्रीय रेणुका मेले में आयुष विभाग की प्रदर्शनी, दी जा रही है ये जानकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details