हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जलशक्ति मंत्री ने सुंदरनगर में किए दो लोकार्पण, जेपी नड्डा ने ऑनलाइन रखी BJP कार्यालय की आधारशिला

महेंद्र सिंह ठाकुर ने कल्याण गौ सदन सुंदरनगर में 18 लाख की लागत से निर्मित एक अतिरिक्त गौ सदन भवन का लोकार्पण किया. तो वहीं, दूसरी ओर उन्होंने सुकेती खड्ड पर 2 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित धनेश्वरी पुल का भी लोकार्पण किया.

Minister Mahendra Singh Thakur inaugurated Gau Sadan Bhawan in Sundernagar
जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर

By

Published : Oct 22, 2020, 5:06 PM IST

मंडीः जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने वीरवार को सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान दो लोकार्पण किए और एक भवन की आधारशिला रखी. महेंद्र सिंह ठाकुर ने कल्याण गौ सदन सुंदरनगर में 18 लाख की लागत से निर्मित एक अतिरिक्त गौ सदन भवन का लोकार्पण किया. तो वहीं, दूसरी ओर उन्होंने सुकेती खड्ड पर 2 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित धनेश्वरी पुल का भी लोकार्पण किया.

इसके अलावा जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के साथ वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से संगठनात्मक जिला सुंदरनगर के पार्टी कार्यालय की भी आधारशिला रखी गई.

वीडियो रिपोर्ट

इसमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप सहित अन्य पार्टी के तमाम पदाधिकारी गण जुड़े रहे. जनसभा को संबोधित करते हुए महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि कहा कि शिवा प्रोजेक्ट के तहत हिमाचल के किसानों और बागवानों की तकदीर और तस्वीर बदली जा रही है और जल्द ही इस योजना के तहत प्रदेश में 15 लाख के पौधों का रोपण किया जाएगा.

इनके लिए कल्याण गौ सदन से भी गोबर की खाद व गौमूत्र को उपयोग में लाकर खरीदा जाएगा. उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यालय बनने से एक छत के नीचे अब सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के पांच मंडलों के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को सुविधा मिलेगी. इस अवसर पर कार्यक्रम में सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल सुरेंद्र पाल भारद्वाज सहित विभिन्न पदाधिकारी और अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:सावधान ! बेहतर भविष्य की लालसा में मत दो बेटियों की 'बलि', दूर के रिश्तों से दूरी भली

ABOUT THE AUTHOR

...view details