मंडी: जिला मंडी के विकास खंड बल्ह के लेदा गांव में तेंदुए की चहलकदमी से बुधवार को दहशत का माहौल बन गया है. मामले में तेंदुआ मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. वहीं, घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जानकारी के अनुसार तेंदुआ बुधवार को सुबह लगभग 5 बजे के करीब सीसीटीवी कैमरे में देखा गया है. तेंदुआ लेदा गांव के रिहायशी इलाके में चहलकदमी कर रहा है. बता दें कि लेदा गांव एक घनी आबादी वाला गांव है और क्षेत्र के लोग सुबह सैर सपाटे को लेकर बाहर निकलते हैं.
ऐसे में इस प्रकार से सरेआम तेंदुए के दिखने से लोगों में दहशत का माहौल है और लोग अपने छोटे-छोटे बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी असहज महसूस कर रहे हैं. स्थानीय लोगों अमन शर्मा, अतुल, नीरज, रामलाल, चमन गुप्ता आदि ने कहा कि क्षेत्र में तेंदुए को 1-2 महीना पहले देखा गया था, लेकिन अब दोबारा तेंदुआ गांव में दिखने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों ने वन विभाग से पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ने की मांग की है.
ये भी पढ़ें-जेपी नड्डा से CM जयराम ने की मुलाकात, बोले: 2022 में पार्टी को जिताने में नहीं छोड़ेंगे कसर