हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

इंस्पेक्टर साहब फरमान! कमीशन होल्डरों से मंगवाए कुर्सी टेबल, बना चर्चा का विषय

मंडी में सरकारी विभाग के एक इंस्पेक्टर अपने कार्यालय के लिए कमीशन होल्डरों से नए कुर्सी और टेबल खरीदवाएं हैं. इसे लेकर मंडी में चर्चा जोरो पर है.

mandi

By

Published : Aug 25, 2019, 3:04 PM IST

मंडीःसरकारी विभाग के एक इंस्पेक्टर की दबंगई इन दिनों मंडी में चर्चा का विषय बनी हुई है. बताया जा रहा है कि उक्त इंस्पेक्टर ने अपने सरकारी कार्यालय के लिए नए कुर्सी और टेबल कमीशन होल्डरों से खरीदवाएं हैं. चर्चा से पता चल रहा है कि एक सरकारी विभाग के जिला कार्यालय की हाल ही में रेनोवेशन हुई है.

इंस्पेक्टर ने इलाके के कमीशन होल्डरों को नए कुर्सी और टेबल लाने का फरमान सुना दिया है. आदेश से डरे कमीशन होल्डरों ने भी जैसे-तैसे नई कुर्सियां और टेबल खरीदकर कार्यालय में पहुंचा दिए. अब कार्यालय में इंस्पेक्टर के कक्ष में लगी पुरानी कुर्सियां और टेबल हटा दिए गए हैं.

मजेदार बात यह है कि इसी कार्यालय में बैठने वाले जिला अधिकारी को भी इसकी भनक तक नहीं लग पाई है. बताया जा रहा है कि जिला अधिकारी का इसमें कोई रोल नहीं बल्कि यह सब इंस्पेक्टर के कहने पर ही हुआ है. जिन लोगों ने कुर्सी टेबल के लिए अपनी जेब से पैसे खर्चे हैं अब वह इसकी गुराही अन्य कमीशन होल्डरों से करने जा रहे हैं.

बता दें कि इस विभाग के माध्यम से सरकार की बहुत ही जरुरी योजनाओं का संचालन होता है और इसके लिए विभाग ने कमीशन पर लोगों को तैनात किया है. लेकिन इन कमीशन होल्डरों पर इंस्पेक्टर का दबाव बना रहता है.

ये भी पढ़े- 20 दिन बाद जिंदगी की जंग हार गया बिलासपुर का अंशुल, आर्मी ट्रेनिंग के दौरान पड़ा था दौरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details