मंडी: पूर्व मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर (Kaul Singh Thakur) ने अपने 76वें जन्मदिवस के मौके पर केंद्र व प्रदेश सरकार पर जुबानी हमला बोला है. मंगलवार को मंडी जिले के उपमंडल पधर में आयोजित जनसभा के दौरान प्रदेश के मुखिया जयराम ठाकुर को घेरते हुए कौल सिंह ने कहा कि प्रदेश में विकास के काम ठप पड़े हुए है और मुख्यमंत्री चारों ओर डबल इंजन की सरकार का राग अलाप रहे हैं. उन्होंने कहा प्रदेश में जो 4 मेडिकल कालेज खुले हैं वह कांगेस पार्टी की देने है. कौल सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश में कोई भी बड़ी योजना लाने में नाकाम साबित हुए हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को चुनौती देते हुए कि यदि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार काम कर रही है तो मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एक मेडिकल कालेज कुल्लू में खोल कर बताएं.
उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार को घेरते हए कहा कि एक ओर प्रधानमंत्री व दूसरी ओर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) 70 सालों में देश में विकास कार्य न होने का रोना रोते रहते हैं और भूल जाते हैं कि देश को कांग्रेस पार्टी ने ही आजाद करवाया था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा उपचुनाव में चारों सीटें जीत कर जनविरोधी सरकार को ट्रेलर दिखा दिया है और 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी एकजुटता के साथ पूरी फिल्म दिखाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी 50 से अधिक सीटें जीतकर भाजपा को सत्ता से बाहर फेंकेगी.