हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी के कोटली में ITBP जवान कोरोना संक्रमित, एक्टिव केस हुए 10

मंडी सदर क्षेत्र का एक 36 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है. कोरोना संक्रमित व्यक्ति को कोविड केयर सेंटर ढांकसीधार ले जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

कॉन्सेपट इमेज
कॉन्सेपट इमेज

By

Published : Jul 10, 2020, 8:56 AM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले लगातर बढ़ते जा रहे हैं. मंडी जिला में एक कोरोना का मामला सामने आया है. संक्रमित केरल में आईटीबीपी में तैनात था और अपने अन्य साथियों के साथ वापस लौटा था.

जानकारी के अनुसार मंडी सदर क्षेत्र का एक 36 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है. डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि संक्रमित 1 जुलाई को केरल से लौटा था और अभी होम क्वारंटाइन में था. युवक जिला मंडी के गांव कोटली के खलानू गांव का रहने वाला है. उन्होंने कहा कि संक्रमित को कोविड केयर सेंटर ढांकसीधार ले जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि बुधवार को ही युवक का सेंपल लिया गया था जो गुरुवार को पॉजिटिव आया है. ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि संक्रमित में कोरोना के कोई प्रत्यक्ष लक्षण नहीं है. वहीं, इस युवक के साथ मंडी आए हुए अन्य साथियों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आना बाकी है.

मंडी जिला में कोरोना के कुल 38 मामले हो गए हैं, जिनमें एक्टिव मामले 10 हैं. जिला में अब तक 26 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 2 की मौत हो चुकी है. बता दें कि हिमाचल में अभी तक कोरोना के कुल 1140 मामले मामले सामने आए हैं. प्रदेश में अभी 283 एक्टिव केस हैं. कोरोना से 833 लोग स्वस्थ हुए हैं. वहीं, पूरे प्रदेश में 9 लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 94,720 लोगों की कोरोना को लेकर जांच की गई है. जिसमें 93,132 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 448 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में अगले 3 दिन तक भारी बारिश की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details