सुंदरनगर:हिमाचल परिवहन सेवा निवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच (HRTC retired meeting in Sundernagar)ने मांगों को पूरा न किए जाने की सूरत में आत्महत्या करने का (HRTC retired warn of suicide)ऐलान कर दिया. मंच के प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री एवं मंडी मंडल के प्रभारी सुरेंद्र कुमार सूद ने बस अड्डा सुंदरनगर के विश्राम गृह में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए यह ऐलान किया.
सुंदरनगर में एचआरटीसी सेवानिवृत्तों की बैठक, जानें क्या दी चेतावनियां
हिमाचल परिवहन सेवा निवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच (HRTC retired meeting in Sundernagar)ने मांगों को पूरा न किए जाने की सूरत में आत्महत्या करने का (HRTC retired warn of suicide)ऐलान कर दिया.
उन्होंने बताया कि सरकार झूठ बोलकर परिवहन सेवा निवृत्त कर्मचारियों को गुमराह कर( HRTC retired on Jairam Sarkar) रही, लेकिन इस बार सेवानिवृत्त कर्मचारी सरकार के झांसे में आने वाले नहीं और उपचुनावों की तर्ज पर विधानसभा 2022 के चुनावों में भी नोटा दबाकर बहिष्कार करेंगे. उन्होंने कहा कि मार्च 2021 के बाद सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को आज तक पेंशन नहीं मिली . इसके अलावा कई दर्जन मांगे लंबित पड़ी , जिसका सरकार ने कोई भी जवाब नहीं दिया और ना ही बातचीत के लिए बुलाया जा रहा.
ये भी पढ़ें :नाहन में सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान, 80 वर्ष आयु वर्ग के इन लोगों को किया गया सम्मानित