हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नशे और महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार को खत्म करना पहली प्राथमिकता: गीतांजलि ठाकुर

साल 2018 बैच की एचपीएस अधिकारी गीतांजलि ठाकुर ने करसोग डीएसपी का पद संभाला है. उनकी यह पहली पोस्टिंग है. पद्भार संंभालते हुए उन्होंने कहा कि समाज में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति और महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचार को समाप्त करना उनकी प्राथमिकता रहेगी.

HPS officer Geetanjali Thakur takes over as DSP Karsog
डीएसपी गीतांजलि ठाकुर.

By

Published : Nov 6, 2020, 5:59 PM IST

करसोग/मंडी: करसोग की नई डीएसपी गीतांजलि ठाकुर ने अपना कार्यभार संभाल लिया है. वे करसोग की तीसरी डीएसपी होंगी. गीतांजलि ठाकुर जिला शिमला से ताअल्लुक रखती हैं. डीएसपी गीतांजलि ठाकुर ने कार्यभार संभालने के साथ ही समाज में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति और महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार को समाप्त करने के अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं.

गीतांजलि वर्ष 2018 की बैच की एचपीएस अधिकारी हैं. करसोग में डीएसपी के तौर पर उनकी यह पहली पोस्टिंग हैं. ऐसे में युवा अधिकारी समाज में बढ़ रहे आपराधिक मामलों को खत्म करने नए उत्साह के साथ काम करेंगी. यही, नहीं लोगों के समाज के प्रति उनके दायित्व को लेकर जल्द ही जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा. इसी के साथ करसोग में लगातार बढ़ती आबादी से सड़कों पर बढ़ रहे ट्रैफिक दवाब से निपटने के लिए योजना तैयार की जाएगी.

वीडियो रिपोर्ट.

इसके लिए लोगों के सहयोग से एक ट्रैफिक प्लान तैयार किया जाएगा. डीएसपी ने कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निपटने के लिए भी लोगों से सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी की पालना करने की भी अपील की है.

ईटीवी भारत से बात करते हुए गीतांजलि ठाकुर ने कहा कि नशे जैसी समाजिक बुराई को खत्म करने के लिए युवाओं के लिए कैंप लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि महिलाएं समाज में अपने को सुरक्षित महसूस करें, इसके लिए महिलाओं के प्रति बढ़ रहे क्राइम को रोकना प्राथमिकता रहेगी. उहोंने स्पष्ट किया कि अगर कोई भी महिला अपने को प्रताड़ित महसूस करें तो वे कभी भी उनसे मिलकर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकती है.

उन्होंने कहा कि करसोग में बढ़ती ट्रैफिक की समस्या को दूर करने का प्रयास किया जाएगा. इसके लिए लोगों के सहयोग से ट्रैफिक प्लान तैयार किया जाएगा. जल्द ही इस बारे में मीटिंग बुलाई जाएगी. गीतांजलि ठाकुर ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए लोग जरूरी कार्य होने पर ही अपने घरों से बाहर निकलें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details