मंडी:हिमाचलप्रदेश में जल्द ही स्पोर्ट्स पॉलिसी लाई जाएगी, जिससे हजारों खिलाड़ियों को इसका लाभ मिलेगा. यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वल्लभ कॉलेज मंडी में सोमवार (CM Jairam at Vallabh College Mandi) को शुरू हुई नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी महिला कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारंभ के मौके (Inter University Women Kabaddi Competition in Mandi) पर कही. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि किसी जमाने में बेटियों को खेलकूद व अन्य प्रतियोगिताओं में आगे आने नहीं दिया जाता था और आज के दौर में बेटियां हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रही हैं.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में खेलों की बेहतरी के (Sports Policy in Himacha) लिए उनकी सरकार प्रयासरत है. सीएम ने कॉमनवेल्थ गेम्स व ओलंपिक गेम्स में बेटियों के बेहतर प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बेटियों ने विश्व पटल पर देश का नाम रोशन किया है. उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के शुभारंभ पर दो रोमांचक मुकाबले हुए, पहले मुकाबले में भिवानी और हरियाणा, जबकि दूसरे मुकाबले में दिल्ली और कानपुर की महिला खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया.
उन्होंने कहा कि वे स्वयं मंडी कॉलेज के विद्यार्थी रहे हैं और पड्डल के (Paddal ground in mandi) ऐतिहासिक मैदान थे उनकी कई यादें जुड़ी हैं. उन्होंने कही कि मंडी में शिमला के बाद सबसे ज्यादा विद्यार्थी यहां पर पढ़ते हैं, जिसके चलते प्रदेश सरकार ने मंडी में दूसरा विश्वविद्यालय खोलने की घोषणा भी की है. उन्होंने कहा कि इस विश्वविद्यालय की अधिसूचना जल्द ही जारी कर दी जाएगी.